Army Recruitment Rally 2021: सेना में सैनिक जीडी पद पर 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, 22 मई तक कराएं रजिस्ट्रेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Army Recruitment Rally 2021: सेना में सैनिक जीडी पद पर 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, 22 मई तक कराएं रजिस्ट्रेशन

 सेना में सैनिक (सिपाही जीडी) बनकर देश की सेवा करने का


हौसला रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी सुनहरा अवसर लेकर आई है।

 यह भर्ती हरियाणा के जिलों - अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला और चंड़ीगढ़ के लिए युवाओं के लिए है जिसका आयोजन 07 जून 2021 से 25 जून 2021 तक तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर में होगा।

 इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन 08 अप्रैल से 22 मई 2021 तक कराना होगा।

सेना के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, 23 मई को अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।

 इस भर्ती के तहत सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क स्टोरकीपर, गोरखा सिपाही जीडी के पदों पर भर्ती की जानी है। 

इन पदों के लिए 10 और 10+2 पास अभ्यर्थी ओवदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि सेना भर्ती रैली 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि - 08 अप्रैल से 22 मई 2021 तक

सेना भर्ती रैली की तिथि -  07 जून 2021 से 25 जून 2021 तक 

भर्ती ग्राउंड का नाम -तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर ।

सिपाही - जनरल ड्यूटी

- आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

- लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर

- आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

- लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad