UP में अब हर जरूरतमंद को भरण पोषण भत्ता व मुफ्त राशन देगी योगी सरकार, अफसरों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में अब हर जरूरतमंद को भरण पोषण भत्ता व मुफ्त राशन देगी योगी सरकार, अफसरों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना


कर रहे जरूरतमंद लोगों को भरण-पोषण भत्ता देने की तैयारी फिर शुरू कर दी है।

 आवश्यकता के अनुसार लोगों को निशुल्क राशन भी देने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के जीवन और जीविका के लिए प्रतिबद्ध है। 

मौजूदा हालात में लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। 

गत वर्ष अंत्योदय, पात्र गृहस्थी, प्रवासी मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों, पटरी दुकानदारों आदि को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया था। पंजीकृत व गैर पंजीकृत श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, पल्लेदार व कुली आदि को भरण-पोषण भत्ता दिया गया था। 

उन्होंने इस विवरण को अपडेट करने और जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। 

पिछले वर्ष कोविड काल में भरण-पोषण भत्ता व राशन की सहायता लोगों के लिए बड़ा संबल था। 

इस वर्ष भी सभी श्रमिकों, गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता और राशन प्रदान किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad