लखनऊ में ब्लैक फंगस के मिले 13 नए मरीज, एक की गई जान, अब तक 210 केस मिले - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

लखनऊ में ब्लैक फंगस के मिले 13 नए मरीज, एक की गई जान, अब तक 210 केस मिले

लखनऊ :  राजधानी में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 13 नए


मरीज भर्ती किए, जबकि इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।

 राजधानी के अस्पतालों में अब तक ब्लैक फंगस के कुल संख्या 210 मरीज मिल भर्ती हो चुके हैं। इनमें 16 लोगों की जान जा चुकी है। 

मरीजों की जान बचाने के लिए अब तक 20 ऑपरेशन भी किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑपरेशन केजीएमयू में हुए हैं।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में ब्लैक फंगस के अब तक 135 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें 19 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों के 11 मरीज भर्ती किए गए हैं। 

वहीं लखनऊ निवासी 58 वर्षीय पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पीजीआई में भी ब्लैक फंगस के एक मरीज का ऑपरेशन किया गया और दो नए मरीज भर्ती किए गए। 

संस्थान से अब तक तीन मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा लोहिया संस्थान से तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

निजी अस्पताल छिपा रहे आंकड़ा

राजधानी के निजी अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है, लेकिन वे जानकारी छिपा रहे हैं। ब्लैक फंगस के सभी मरीजों की जानकारी देना जरूरी है।

 इसके बावजूद आंकड़े बेहद कम बताए जा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज की संख्या भले कम हो पर जितनी संख्या में दवा के लिए तीमारदार रेडक्रॉस सोसाइटी पहुंच रहे हैं, उससे इनका आंकड़ा ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad