राजधानी लखनऊ के माध्यमिक स्कूलों में बृहस्पतिवार से
ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई।
शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूलों के संगठन कक्षा 8 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर शासन से वार्ता कर रहे है।
अनुमति मिलने पर कक्षा 8 तक के छात्रों की भी पढ़ाई शुरू कर देंगे।
निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी माध्यमिक स्कूलों में भी बृहस्पतिवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश है।
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
सभी छात्रों के संपर्क नंबर पहले से ही शिक्षकों के पास है। ग्रुप बने हुए हैं।
अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा ने बताया कि पिछले महीने स्कूल बंद होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। बाद में शासन ने स्थगित कर दिया था। सभी शिक्षकों के पास छात्रों के ग्रुप बने हैं।
आठवीं तक के छात्रों की भी पढ़ाई शुरू करने की मांग
निजी स्कूल आठवीं तक के छात्रों की पढ़ाई शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
वहीं, दूसरी तरफ कक्षा 8 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर शासन से वार्ता चल रही है। अनुमति मिलते ही उनकी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
वहीं, दूसरी तरफ कई निजी स्कूलों ने बृहस्पतिवार से कक्षा 8 तक के छात्रों की पढ़ाई कराने का स्वयं ही निर्णय ले लिया है। उन्होंने अभिभावकों को बकायदा कक्षा का शेड्यूल और लिंक भी भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment