UP के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, देखें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के सभी माध्यमिक स्कूलों,


कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत होगी। 

प्रबंधन इसकी व्यवस्था ऐसे करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई वर्क फ्राम होम द्वारा हो सके। 

कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव जय शंकर दुबे ने आदेश जारी कर दिया है। 

आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड के स्कूलों में दूरदर्शन, ई-ज्ञान गंगा, यू ट्यूब चैनल और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन को और व्यवस्थित किया जाएगा।

 ऑनलाइन पढ़ाई की जिम्मेदारी डीआईओएस की होगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। यदि शिक्षक को कोरोना संक्रमण या पोस्ट कोविड संबंधी समस्या हो तो प्रधानाध्यापक संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे। 

संक्रमित शिक्षकों या विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए बाध्य न किया जाए। 


शिक्षकों को बुलाने के बारे में कुलपति लेंगे निर्णय

विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में शिक्षकों को परिसर में बुलाने का निर्णय कुलपति या प्रधानाचार्य लेंगे।

 उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने आदेश जारी कर दिया है।

 शिक्षकों या छात्रों के कोविड-19 से संक्रमित होने या निगेटिव होने के बाद अन्य चिकित्सकीय दिक्कतों के कारण पठन-पाठन जारी करने का निर्णय कुलपित, विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य ले सकेंगे। 

समूह ‘ख’, ‘ग’ व ‘घ’ के कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक ही विवि या महाविद्यालय आएं। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad