UP में कोरोना कर्फ्यू अब 24 मई तक बढ़ा, बेसिक कक्षाओं को छोड़ 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में कोरोना कर्फ्यू अब 24 मई तक बढ़ा, बेसिक कक्षाओं को छोड़ 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई


वर्चुअल कैबिनेट बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

 साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को तीन माह के लिए प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 

वहीं पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों को एक माह के लिए 1000 रुपये भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा।


यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर फैसला 20 मई बाद-

इसी के साथ प्रदेश में कक्षा 9 से 12वीं और विश्वविद्यालयों में आनलाइन कक्षाएं 20 मई से शुरू की जाएंगी।

 उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार ने 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर निर्णय 20 मई के बाद लिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अभी ऑनलाइन क्लासेस की अनुमति नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad