आर्मी पब्लिक स्कूल में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को भर्तियां, 28 जून 2021तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

आर्मी पब्लिक स्कूल में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को भर्तियां, 28 जून 2021तक करें आवेदन

 नई दिल्ली:   आर्मी पब्लिक स्कूल, जयपुर ने टीजीटी व पीजीटी


शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

 इन पदों के लिए अभ्यर्थी एपीएस की अधिकारिक वेबसाइट apsjaipur.edu.in के जरिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 58 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां (Number of Posts)

पीजीटी अंग्रेजी - 1 पद


पीजीटी फिजिक्स - 1 पद


पीजीटी केमिस्ट्री - 1 पद


पीजीटी मैथ्स - 1 पद


पीजीटी इतिहास -1 पद


पीजीटी शारीरिक शिक्षा -1 पद


टीजीटी अंग्रेजी - 3 पद


टीजीटी हिंदी - 1 पद


टीजीटी एसएसटी - 5 पद


टीजीटी मैथ्स - 5 पद


टीजीटी साइंस - 3 पद


टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 1 पद


टीजीटी शारीरिक शिक्षा - 4 पद Post


पीआरटी जनरल - 21 पद


पीआरटी स्पेशल एजुकेटर - 1 पद


टीजीटी फ्रेंच - 1 पद


टीजीटी जर्मन - 1 पद


एडमिनिस्ट्रेटिव - 1 पद


यूडीसी - 1 पद


एलडीसी - 2 पद


रिसेप्शनिस्ट - 1 पद


सीएलटी (कंप्यूटर लैब तकनीशियन) - 1 पद


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification);

एडमिनिस्ट्रेटिव के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।

वहीं पीजीटी फिजिकल एजुकेशन पद के लिए अभ्यर्थी के पास फिजिकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

 टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी हिंदी, टीजीटी एसएसटी, टीजीटी गणित, टीजीटी विज्ञान पदों के लिए अभ्यर्थी का बीएड के साथ संबंधित विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

अभ्यर्थी का सीटीईटी व टीईटी पास होना भी अनिवार्य हैं।

 पीआरटी स्पेशल एजुकेटर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ अभ्यर्थी को बीएड पास होना चाहिए।


आयु सीमा (Age Limit):

इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र की 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।


इन तिथियों का रखें ध्यान (Important Dates):


नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 13 जून 2021


आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जून 2021


अधिकारिक वेबसाइट – apsjaipur.edu.in


यहां देखें नोटिफिकेशन 1


यहां देखें नोटिफिकेशन 2


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad