69000 शिक्षक भर्ती : जानिए तीसरी सूची में कितने शिक्षकों होगा चयन, देखें डीटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : जानिए तीसरी सूची में कितने शिक्षकों होगा चयन, देखें डीटेल्स

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती


की तीसरी सूची शनिवार को जारी की गई। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 6696 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन जारी किया है। 

अभ्यर्थियों को जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिलेखों के परीक्षण (काउंसिलिंग) के लिए 28 व 29 जून को उपस्थित होना है।

 पूर्व में दो चरणों में 67867 अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची जारी की गई थी।

 कई कारणों से 6696 पद खाली रह गए थे। इनमें पूर्व से रिक्त अनुसूचित जाति के 1133 पद भी शामिल हैं। 

एनआईसी के सॉफ्टवेयर से आरक्षण एवं विशेष आरक्षण के अनुसार अभ्यर्थियों के गुणांक, जनपत की वरीयता एवं जनपदवार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनंतिम सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। चयनित 5 शिक्षकों को मुख्यमंत्री 30 जून को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देंगे।

 जिलों के एनआईसी कार्यालय में 5 से 10 शिक्षकों को मंत्री, स्थानीय सांसद व विधायक नियुक्ति पत्र देंगे। 

ओबीसी के 1571 पदों के सापेक्ष 2147 का चयन

6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पदों के सापेक्ष 2147 ओबीसी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

 जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं। सचिव के अनुसार एसटी के रिक्त 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है।

 इस प्रकार अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 कुल 2292 पदों पर एसटी का चयन किया गया है।

 6696 पदों के सापेक्ष 2425 महिला अभ्यर्थी, 13 शिक्षामित्र और 1208 दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुआ है।

प्रयागराज में 90 शिक्षकों का हुआ चयन

तीसरी सूची में जिले को 90 शिक्षक मिले हैं। प्रयागराज में पहली सूची में 979 और दूसरी में 3 अभ्यर्थियों का नाम शामिल था। प्रतापगढ़ में 113 और कौशाम्बी में 60 शिक्षकों का आवंटन हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad