IBPS RRB 2021: संशोधित अधिसूचना जारी, अब 12 हजार पदों पर होगी भर्ती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IBPS RRB 2021: संशोधित अधिसूचना जारी, अब 12 हजार पदों पर होगी भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने


आरआरबी ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2, स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या को फिर से बढ़ाते हुए 12,097 करते हुए अंतिम संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस ने 07 जून, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अधिकारी ग्रेड और लिपिक के करीब 10 हजार पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी।

 इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 जून, 2021 से शुरू हो चुके थे। अब अंतिम संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए करीब दो हजार पद बढ़ा दिए गए हैं।

इन रिक्तियों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, रिक्ति, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, कट सहित सभी विवरणों के लिए यह खबर पढ़ सकते हैं। 

आईबीपीएस सालाना राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती आयोजित करता है। 

इस बार आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर स्केल ग्रुप ए और बी पदों तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती आयोजित कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आठ जून से शुरू हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 12,097 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़ें।

आईबीपीएस आरआरबी संशोधित भर्ती 2021
पद नामश्रेणीनुसार आरक्षित पदकुल पद
एससीएसटीओबीसीईडब्ल्यूएससामान्य
ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज985399152456026106078
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-1703345125144219474688
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-215776297915021123
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-32715531499208
कुल187283531251107515812,097


आवेदन शुल्क 

सामान्य अभ्यर्थी को 850 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 08 जून, 2021 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 28 जून, 2021

प्री-एग्जाम यानी परीक्षा के पहले की ट्रेनिंग के लिए लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 09 जुलाई, 2021

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग - 19 जुलाई, 2021 - 25 जुलाई, 2021

आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा (ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट) - 01, 07, 08, 14, 21 अगस्त, 2021

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम- सितंबर 2021

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad