SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में फायर इंजीनियर के 16 पदों के लिए भर्तियां, 28 जून 2021तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में फायर इंजीनियर के 16 पदों के लिए भर्तियां, 28 जून 2021तक करें आवेदन

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने कई पदों पर भर्तियां


निकाल रही है जहां नौजवान अपना करियर बना सकते हैं।

 आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2020 में फायर इंजीनियर के 16 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थीं जिसके लिए 11 जनवरी 2021 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन अभ्यर्थियों को आवेदन करने में कई तरह की समस्याओं का समना करना पड़ रहा था।

 इसके अलावा कई इच्छुक उम्मीदवारों का आवेदन छूट भी गया था। इन सभी समस्याओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के केन्द्रीय भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है।

 एसबीआई द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अब इस भर्ती के लिए 15 जून 2021 से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in  पर जाकर उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

 इसके लिए आखिरी तारीख  28 जून 2021 है।

कुल पद-16

जरूरी तारीखें:

एप्लीकेशन अप्लाई करने की डेट- 15 जून 2021

लास्ट डेट- 28 जून 2021

करेक्शन की लास्ट डेट- 28 जून 2021

योग्यता:

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से बीई (फायर) बी.टेक, बी.ई. (सुरक्षा और फायर इंजीनियरिंग) बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) की डिग्री होनी चाहिए। 

इसके आलावा यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हो।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

कितनी होगी सैलरी

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad