UP के सभी कार्यालय 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेगें, निर्देश हुआ जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP के सभी कार्यालय 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेगें, निर्देश हुआ जारी

प्रदेश के सभी कार्यालय 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेगें, निर्देश हुआ जारी-


सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण (कोवि-19) के संबंध में कार्य की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम के संबंध में राज्य सरकार के स्तर से पूर्व में निर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्या-1/2021/527/सामान्य का-4-2021-303/2020. दिनांक 09.04.2021 संख्या 02/2021/07/भास का 4-2021-303/2020 दिनांक 21.04.2021, संख्या 03/2021/142/4-2021-303/2020 दिनांक 28.04.2021 तथा सामान्या549/का-4-2021-303/2020 दिनांक 7.05 2023 को अवक्रम करते जा रही है संख्या-5/2021/संख् हुयेनिम्नवत व्यवस्था की-


(1) प्रदेश के सभी कार्यालय 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे, किन्तु संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत कार्यालयों में भीड़भाड़ न हो, इस हेतु समस्त कार्यालय स्टाफ प्रश्नगत कार्यालयों में मेनिटाईजेशन, फेस मास्क, फेरक कवर, सोशल डिस्टैसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय का पूरा ध्यान रखेंगे। 

प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में पथासम्भव आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग करेंगे।

(2) अधीनस्थ कार्यालय स्थानीय निकायों, निगमों, आदि के लिये भी इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय 

(3) संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट एरियाज मै कार्यालयों को बंद किये जाने अथवा उनमें उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर से निर्णय लिया जायेगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad