एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी कर दिए गए हैं।


 जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

13 जुलाई तक ये एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उलब्ध रहेंगे। बैंक ने नोटिस में कहा है कि लेह, लद्दाख व कारगिल घाटी में स्पेशल भर्ती अभियान के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। 

आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित एसबीआई बैंकों में क्लेरिकल कैडर के जूनियर एसोसिएट पदों पर 5000 से ज्यादा नियुक्तियां की जानी हैं। 

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क भर्ती जून में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया था।

प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।

 प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 3 सेक्शन होंगे - इंग्लिश लेंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग।

 इंग्लिश लेंग्वेज से 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न व रीजनिंग से 35 नंबर के 35 प्रश्न यानी तीनें से कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

चयन 

इस भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।

वेतनमान - 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये । शुरुआती बेसिक पेय 19900/- होगी।

मुख्य परीक्षा

दो घंटे 40 मिनट के मेन एग्जाम में 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 200 मार्क्स के होंगे। चार सेक्शन होंगे। जनरल इंग्लिश को छोड़कर अन्य सेक्शन के सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। 

जनरल अवेयरनेस/फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 नंबर के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 40 नंबर के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 नंबर के 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा (मेन एग्जाम) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। प्रीलिम्स एग्जाम महज क्वालिफाइंग होगा। 

कुल वैकेंसी के 50 फीसदी जितनी वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी जो कि राज्यवार होगी। 

प्रोविजनल चयन के बाद स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा। नियुक्ति तब मिलेगी जब लेंग्वेज टेस्ट में पास होंगे। लेकिन जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं स्तर पर स्थानीय भाषा बतौर विषय पढ़ी होगी, उनका लेंग्वेज टेस्ट नहीं लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपना 10वीं या 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट दिखाना होगा।


Direct Link - SBI clerk 2021 exam admit card

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad