UPCET 2021 : यूपीसीईटी 8 अगस्त को, आज से AKTU की वेबसाइट aktu.ac.in पर ऑनलाइन भरें फॉर्म - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPCET 2021 : यूपीसीईटी 8 अगस्त को, आज से AKTU की वेबसाइट aktu.ac.in पर ऑनलाइन भरें फॉर्म

एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस की

PSX_20210402_163427

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि आठ अगस्त को प्रस्तावित है।

 इसको लेकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरुवार को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कम्बाइन्ड एंट्रेंस टेस्ट-(यूपीसीईटी) 2021 की केंद्रीय प्रवेश समिति की प्रथम बैठ हुई। 

इस अवसर पर यूपीसीईटी के समन्वयक प्रो अरुण तिवारी ने बताया कि एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस में प्रवेश के लिए दिनांक 25 जून, 2021 को सायंकाल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।  

इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर आवेदन फार्म भर सकते हैं।

 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है। 

उन्होंने बताया कि बीटेक, बीआर्क के प्रवेश जेईई मेंस के माध्यम से लिए जाएंगे। बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमसीए  इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित यूपीसीईटी-2021 के माध्यम से होंगे।

 जल्द ही काउसलिंग की विस्तृत प्रक्रिया एवं समय सारणी यूपीसीईटी-2021 की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad