एस0टी0एफ0 द्वारा चिन्हित संदिग्ध 76 फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का सत्यापन हेतु विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एस0टी0एफ0 द्वारा चिन्हित संदिग्ध 76 फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का सत्यापन हेतु विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

एस0टी0एफ0 द्वारा चिन्हित संदिग्ध 76 फर्जी शिक्षकों के


शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का सत्यापन हेतु निर्गमन संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालयों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में


पत्र संख्या महानिदेशक / व०वि० स्कू०शि० / फर्जी / 219 / 2021-22 दिनांक 09 अप्रैल, 2021 पत्र संख्या महानिदोक / व०वि० स्कूणी० / फर्जी पार्ट / 608 / 2021-22 दिनांक 03 जून 2021 तथा पत्र संख्या महानिदेशक / व०वि०-स्कू०शि० / फर्जी / 1009 / 2021-22 दिनांक 23 जून, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा 76 संदिग्ध शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराते हुए यह अपेक्षा की गयी थी कि सम्बन्धित शिक्षकों के अकादमिक अर्हता / प्रशिक्षण / नियुक्ति से सम्बन्धित अभिलेख के विवरण की जांच करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराएं।

 यदि सम्बन्धित शिक्षक के नियुक्ति अभिलेख फर्जी पाये जाते हैं तो उनकी सेवा समाप्त / एफ0आई0आर0 / वेतन वसूली की कार्यवाही पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध करायी जाये किन्तु बार-बार पत्र प्रेषित किये जाने के बावजूद अद्यतन उक्त के सम्बन्ध में प्रगति अत्यन्त असंतोषजनक है तथा आपके द्वारा यह अवगत कराया जाता है कि सम्बन्धित शिक्षक के अभिलेख निर्गमन संस्थाओं को सत्यापन हेतु प्रेषित किये गये हैं, किन्तु सत्यापन आख्या प्राप्त नहीं हुयी है, जिस कारण अग्रेतर कार्यवाही बाधित हो रही है।

उक्त के क्रम में इस कार्यालय के पत्र दिनांक 23.06.2021 के निर्देशित किया गया था कि एस०टी०एफ० द्वारा चिन्हित संदिग्ध 76 की सूची में ऐसे शिक्षक जिनके सत्यापन के सम्बन्ध में निर्गमन संस्था/ बोर्ड / विश्वविद्यालयों को जो पत्र आपके द्वारा प्रेषित किये हैं, उसका विवरण निम्न प्रारूप पर 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन निर्गमन संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालयों को संदिग्ध फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रेषित किये जाने हेतु इस कार्यालय स्तर से भी सूचित किया जा सके, किन्तु आपके द्वारा अद्यतन कोई सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

 यह अत्यन्त खेदजनक व शासकीय दायित्वों प्रति उदासीनता द्योतक है।

 अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूचना निर्धारित प्रारूप पर दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 अन्यथा की स्थिति में माह अगस्त 2021 का वेतन अवरुद्ध करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad