पोस्टमास्टर, डाक सेवक के 2357 पदों पर होंगी भर्तियां, फौरन करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पोस्टमास्टर, डाक सेवक के 2357 पदों पर होंगी भर्तियां, फौरन करें आवेदन

भारतीय डाक ने पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक


सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक (डीएस) के कुल 2357 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।

 किसी भी विषय में स्नातक करने वाले अभ्यर्थी भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 20 जुलाई, 2021 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 19 अगस्त, 2021

इन 2358 पदों पर कर सकते हैे आवेदन

कुल पद - 2358

सामान्य - 1001

ओबीसी - 496

एससी - 487

ईडब्ल्यूएस - 192

एसटी - 120

पीडब्ल्यूडी - बी : 25

पीडब्ल्यूडी - सी : 23

पीडब्ल्यूडी - डीई : 06

पीडब्ल्यूडी - ए : 07

दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी के साथ दसवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भारतीय डाक के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।

 आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। 

आवेदकों के पास न्यूनतम 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य। 

चयनित आवेदकों को मिलेगा 14 हजार रुपये तक का वेतन

ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक

डाक सेवक/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक

अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad