डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से शुरू होंगे एडमिशन, सभी विश्विद्यालयों को 30 अक्टूबर तक घोषित करना होगा रिजल्ट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से शुरू होंगे एडमिशन, सभी विश्विद्यालयों को 30 अक्टूबर तक घोषित करना होगा रिजल्ट

उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से एडमिशन


शुरू होंगे, जबकि एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा। सभी विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गये। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष एवं प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पहली सितंबर से प्रारम्भ कर दिए जाएं। 

जबकि यूजीसी गाइडलाइन का पालन करते हुए एक अक्टूबर से नया शिक्षण सत्र शुरु होगा।

इसी क्रम में सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित करने होंगे। 

कोविड नियमों का पालन करते हुए मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अगस्त माह में खोले जाने पर भी सहमति बनी।

 बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स को होम वर्क शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस एवं रेडक्रास सोसाइटी की ईकाइयां स्थापित करने को कहा। 

ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने के लिए नेशनल लाइब्रेरी कोलकता के सहयोग से सेमीनार आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालयों को कहा गया। 

कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत अक्टूबर माह में सभी राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित किए जाएंगे।

 बैठक में सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चौधरी, कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, डा पीपी ध्यानी, प्रो. एनके जोशी, प्रो. एनएस भण्डारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. कुमकुम रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad