मिशन प्रेरणा का 5वां एसएलडीपी कोर्स (टीचस मोटिवेशन) को समस्त एसआरजी एआरपी एवं हेड टीचर्स द्वारा पूर्ण कराये जाने का आदेश जारी, देखें लिंक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मिशन प्रेरणा का 5वां एसएलडीपी कोर्स (टीचस मोटिवेशन) को समस्त एसआरजी एआरपी एवं हेड टीचर्स द्वारा पूर्ण कराये जाने का आदेश जारी, देखें लिंक

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के


5वां एसएलडीपी कोर्स (टीचस मोटिवेशन) को समस्त एसआरजी एआरपी एवं हेड टीचर्स द्वारा पूर्ण कराये जाने के संबंध में 


मिशन प्रेरणा अंतर्गत विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। 

उक्त कार्यक्रम के तहत हेड टीचर्स में नेतृत्व दक्षताओं के संवर्धन विभिन्न प्रकार के विषयों पर क्षमतावर्धन एवं विद्यालयों को बेहतर प्रदर्शन करने में सहयोग हेतु प्रत्येक माह SLDP कोर्स को दीक्षा app के माध्यम से प्रेषित किया जाता है।

तत्क्रम में जुलाई 2021 में पाचवों दीक्षा SLDP कोर्स (टीचर मोटिवेशन) दीक्षा app पर प्रेषित किया जा रहा है. इस कोर्स को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2021 हैं।

 पाचव दीक्षा SLDP कोर्स 'टीचर मोटिवेशन' से सम्बंधित जानकारी


1. कोर्स का नाम टीचर मोटिवेशन


2. मॉड्यूल- यह कोर्स 5 भागों में विभाजित किया गया है, जिसके अंतर्गत टीचर मोटिवेशन क्या है, टीचर मोटिवेशन पर कार्य करना क्यों महत्वपूर्ण है, मोटिवेशन के कितने प्रकार हैं, आप एक नेतृत्वकर्ता के रूप में टीचर मोटिवेशन का आकलन और इसकी प्रगति हेतु कैसे कार्य कर सकते हैं एवं विद्यालय में टीचर मोटिवेशन बढ़ाने के लिए कुछ रणनीतियों को सम्मलित किया गया हैं।


३. समयावधि - कोर्स की कुल अवधि 40 मिनट है। यह कोर्स मूल्यांकन प्रश्नों के उत्तर देने पर ही पूर्ण माना जायेगा। 4. दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स को पूर्ण करने हेतु लिंक- https://diksha.gov.in/explore course/course/do31332789094316441614480


अतः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त SLDP कोर्स को अपने जिले के समस्त SRG, ARP एवं हेड टीचर्स को निर्धारित समयावधि में कोर्से पूर्ण करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।



Course 5 - Teacher Motivation कोर्स 5 - टीचर मोटिवेशन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad