7th pay commission News: 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स से इस तरह ले लिए गए 34500 करोड़ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7th pay commission News: 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स से इस तरह ले लिए गए 34500 करोड़

7th pay commission News: 1 जुलाई 2021 से भले ही


सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाले Dearness Allowance और Dearness Relief को बहाल कर दिया हो, लेकिन कोरोना काल में डेढ़ साल तक इसे फ्रीज रखा गया था। 

सरकार ने इन तीन किस्तों के लिए एरियर का लाभ नहीं दिया। इससे सरकारी खजाने में 34 हजार करोड़ से ज्यादा आए।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित में कहा कि कोरोना क्राइसिस के बीच सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ को फ्रीज किया था।

 1 जुलाई 2021 से इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया। 11 फीसदी की एकसाथ बढ़ोतरी में तीनों किस्तों में मिलने वाले महंगाई भत्ता को जरूर शामिल किया गया है, लेकिन एरियर का लाभ नहीं दिया गया।

 वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को DA और DR एरियर का भुगतान नहीं कर सरकारी खजाने में कुल 34402.32 करोड़ रुपए आए।

1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA/DR 17 फीसदी बरकरार रखा

मार्च 2020 में कोरोना ने जब दस्तक दिया था तब सरकार ने 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को बढ़ने वाले डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ को फ्रीज कर दिया था।

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए और डीआर को 17 फीसदी बरकरार रखे जाने का फैसला किया है।

हालांकि, 1 जुलाई 2021 से तीन किस्तों में बढ़ने वाले अलाउंस को जोड़कर फायदा दिया गया है।

यही वजह है कि अब डियरनेस अलाउंस और रिलीफ एकसाथ 11 फीसदी बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। इसमें 1 जनवरी 2020 से 3 फीसदी बढ़ोतरी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी बढ़ोतरी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है।

 इस तरह कुल बढ़ोतरी 11 फीसदी की होती है।

HRA को भी बढ़ा कर 27 फीसदी किया गया

डियरनेस अलाउंस के अलावा सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है।

दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब डियरनेस अलाउंस 25 फीसदी को पार करेगा तो हाउस रेंट अलाउंस को रिवाइज किया जाएगा।

1 जुलाई से डियरनेस अलाउंस बढ़कर 28 फीसदी हो चुका है जिसके कारण हाउस रेंट अलाउंस भी रिवाइज किया गया है।

HRA में 1-3 फीसदी तक की बढ़ोतरी

रिवीजन के बाद “X” क्लास सिटीज के लिए HRA बेसिक पे का 27 फीसदी होगा।

उसी तरह “Y” क्लास सिटीज के लिए यह बेसिक पे का 18 फीसदी और “Z” क्लास सिटीज के लिए यह बेसिक पे का 9 फीसदी होगा।

वर्तमान में यह तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है। इस तरह अलग-अलग कैटिगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad