आयकर विभाग के मल्टी टास्किंग स्टाफ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पदों पर दसवीं पास से लेकर स्नातक करने
वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयकर विभाग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दसवीं पास से लेकर स्नातक करने वाले अभ्यर्थी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxmumbai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती प्रधार मुख्य आयकर आयुक्त मुम्बई के 155 पदों पर की जाएगी।
चयनित आवेदकों को 1.42 लाख रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।
इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़िए।
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 8 जुलाई, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 25 अगस्त, 2021
अन्य जानकारियां:
आयु सीमा - 1 अगस्त 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं इंस्पेक्ट, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु क्रमश: 30, 27 और 25 वर्ष होनी चाहिए।
पदों का विवरण:
कुल पद - 155
टैक्स असिस्टेंट - 83
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 64
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर - 8
वेतन :
मल्टी स्टास्किंग स्टाफ – 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक
टैक्स असिस्टेंट – 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक
चयन प्रक्रिया - दस्तावेज सत्यापन और प्रोफिशियंसी टेस्ट के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता -
टैक्स असिस्टेंट - इस पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके साथ आवेदक की डेटा एंट्री स्पीड प्रति घंटे 8000 की-डिप्रेशन्स की होनी चाहिए।
मल्टी टास्किंग स्टाफ - दसवीं या समकक्ष पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए योग्य हैं।
No comments:
Post a Comment