CCSU: बीएड एंट्रेंस एग्जाम के चलते 29-30 जुलाई की सभी परीक्षाएं स्थगित - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CCSU: बीएड एंट्रेंस एग्जाम के चलते 29-30 जुलाई की सभी परीक्षाएं स्थगित

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मेरठ-सहारपुर मंडल में चार


पालियों में जारी 29-30 जुलाई की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।

 इस दोनों दिन ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के सभी पेपर स्थगित रहेंगे। 

29-30 जुलाई के अलावा सभी पेपर यथावत रहेंगे। 29 जुलाई के पेपर नौ और 30 जुलाई के स्थगित 10 अगस्त को पूर्व निर्धारित पाली और समय पर होंगे।

बीएड एंट्रेंस के चलते स्थगित हुए पेपर

30 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा है। इसके सेंटर डिग्री कॉलेजों में भी रखे गए हैं।

 29 जुलाई को कॉलेजों में सीटिंग प्लान सहित विभिन्न तैयारी होनी हैं। 

ऐसे में इन दोनों दिनों में विश्वविद्यालय के पेपर संभव नहीं थे। इससे विश्वविद्यालय को 29-30 जुलाई को अपने पेपर स्थगित करने पड़े।

बीएड एंट्रेंस की तैयारी, 27 को लेंगे सामग्री

सोमवार को 30 जुलाई को प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस की तैयारियों पर भी बैठक हुई। मेरठ-सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों में यह परीक्षा होगी।

 विश्वविद्यालय में 27 जुलाई को सभी नोडल और उप नोडल अधिकारी आकर परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे। इसके बाद जिले में प्रशासन और केंद्र बैठक करते हुए तैयारी करेंगे। 

नौ जिलों के 124 केंद्रों पर 54 हजार 264 छात्र-छात्राएं पेपर देंगे। मेरठ में 29 केंद्रों पर 13 हजार 367 स्टूडेंट पेपर देंगे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad