प्रेरणा पोर्टल पर डी०बी०टी० अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रक्रिया: DBT. Module में छात्रों / अभिभावकों बैंक खाते सहित विवरण की अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रधान / इंचार्ज शिक्षकों को 15 जुलाई 2021 से पूर्व कैसे करें अपलोड? देखें पूरी गाइड लाइन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

प्रेरणा पोर्टल पर डी०बी०टी० अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रक्रिया: DBT. Module में छात्रों / अभिभावकों बैंक खाते सहित विवरण की अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रधान / इंचार्ज शिक्षकों को 15 जुलाई 2021 से पूर्व कैसे करें अपलोड? देखें पूरी गाइड लाइन

प्रेरणा पोर्टल पर डी०बी०टी० अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रक्रिया: 


प्रेरणा पोर्टल पर DBT. Module में छात्रों / अभिभावकों बैंक खाते सहित विवरण की अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रधान / इंचार्ज शिक्षकों को 15 जुलाई 2021 से पूर्व निम्नांकित चरणों में पूर्ण होगी:


अभिभावकों से अद्यतन पासबुक / आधार / छात्र का आधार की साफ फोटो कापी प्राप्त करना, अभिभावक का मोबाइल नं० प्राप्त करना। मास्टर डाटा फार्मेट को प्रिण्ट कराकर कक्षावार सभी बच्चों का पूर्ण विवरण भरकर तैयार करना।


मोबाइल / लैपटाप में प्रेरणा पार्टल पर लाग इन कर निम्नांकित स्टेप द्वारा आनलाइन फीडिंग पूर्ण करेंगे।

स्टेप 1 लागइन के बाद डैशबोर्ड को समझना और आनलाइन प्रत्येक कक्षा की छात्र संख्या चेक करना।


स्टेप-2 यदि 2020-21 में किसी कक्षा में छात्र संख्या कम है तो उनका नया रजिस्ट्रेशन करना। 

स्टेप 3 अप्रैल से जून तक वितरित खाद्यान्न / कन्वर्जन कास्ट का छात्रवार डाटा Excel file uploading द्वारा पूर्ण करना।

स्टेप 4 जुलाई से अगस्त 2020 तक वितरित खाद्यान्न / कन्वर्जन कास्ट का छात्रवार डाटा Excel file uploading द्वारा पूर्ण करना।

 स्टेप-5 सितम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक वित्तरित खाद्यान्न / कन्वर्जन कास्ट का छात्रवार डाटा Excel file uploading द्वारा पूर्ण करना। 

स्टेप-6 अप्रैल से जून तक का डाटा जो अपलोड किया गया है उसे अपडेट करना। 

स्टेप-7 जुलाई से अगस्त तक का डाटा जो अपलोड किया गया है उसे अपडेट करना।

 स्टेप-8 सितम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक का डाटा जो अपलोड किया गया है उसे अपडेट करना।

 स्टेप 9 पूर्ण अपलोड / अपडेट किये गये डाटा की रिपोर्ट निकालना।

 स्टेप 10 विद्यालय स्तरीय उपभोग प्रमाण आनलाइन पूर्ण करना


प्रथम चरण

सबसे पहले अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देकर अभिभावकों से छात्र-छात्राओं के आधार अभिभावक के आधार व अद्यतन पासबुक की साफ फोटोकापी प्राप्त करें जिस फोटो कापी में कोई प्रविष्टि स्पष्ट नहीं है उसे पासबुक से देखकर पेन से लिख लें। 

कुछ पुरानी पासबुक में केवल हिन्दी में खाताधारक का नाम लिखा होता है।

 अभिभावकों को कम्प्यूटराइज्ड पासबुक बनवाने को कहें या पासबुक में अंग्रेजी में नाम बैंक से लिखवाकर लाने को कहें।

 यदि समयसीमा में बैंक से अंग्रेजी में नाम न मिल पाये तो आधार से खाता धारक की स्पेलिंग लिखें क्योंकि अधिकतर खाते आधार से लिंक हैं और खाते में नाम आधार के अनुसार ही लिखा गया होगा। 

साथ ही अभिभावक का अद्यतन मोबाइल नम्बर भी प्राप्त करें जिस अभिभावक के पास मोबाइल नं० नहीं है उससे किसी और का न० देने को कहें मोबाइल नं० अनिवार्य है।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad