परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के NPS के तहत शत प्रतिशत प्रान (PRAN) एलाटमेन्ट / पंजीकरण एवं कटौती का आदेश जारी, देखें details - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के NPS के तहत शत प्रतिशत प्रान (PRAN) एलाटमेन्ट / पंजीकरण एवं कटौती का आदेश जारी, देखें details

नई अंशदान पेंशन योजना (NPS) के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल, 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शत प्रतिशत प्रान (PRAN) एलाटमेन्ट / पंजीकरण एवं कटौती विषयक आवंटन कराये जाने के सम्बन्ध में -


नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय प्रशासकीय शिक्षको/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान एलाटमेन्ट / पंजीकरण एवं कटौती विषयक परिषद मुख्यालय के पत्रांक वैशिप / ले०// 2034-2111/2021-22 दिनांक 24 जून 2021 को प्रेषित किया जा चुका है। 

अवगत कराना है कि उच्चाधिकारियों द्वारा नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2005 उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शत प्रतिशत प्रान (PRAN) आवटन एवं कटौती कराये जाने के निर्देश दिनांक 28-06-2021 को हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में भी दिये गये है। 

दिनांक 14.07.2021 को शासन स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान एलाटमेन्ट / पंजीकरण की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad