SSC GD Constable Syllabus 2021 : जानें एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SSC GD Constable Syllabus 2021 : जानें एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का स्तर मैट्रिक लेवल


का होगा। यानी परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 परीक्षार्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। 

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test - PET) के लिए बुलाया जाएगा। 

यहां जानिए लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा- 

लिखित परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। 

प्रश्न पत्र चार  हिस्सों में बंटा होगा। पार्ट ए जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग का होगा। 

पार्ट बी जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस का होगा। पार्ट सी इलिमेंट्री मैथमेटिक्स का होगा और पार्ट डी इंग्लिश/हिन्दी का होगा। 

चारों पार्ट में 25-25 प्रश्न होंगे। हर पार्ट 25-25 नंबर का होगा।

 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 

यानी चार प्रश्न गलत हुए तो एक अंक काट लिया जाएगा। 

जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न - अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज आदि। 

जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- इसकी तैयारी के लिए सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें। 

एलिमेंट्री मैथ्स: नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), नंबरों में रिलेशनशिप, लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, औसत, आयु की गणना आदि। 

अंग्रेजी/हिन्दी: इसमें उम्मीदवारों की भाषा को लेकर बेसिक जानकारी चेक की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad