UGC NET , UPSC और UPPSC PCS की फ्री कोचिंग करवाएगी यूपी की ये यूनिवर्सिटी, नि:शुल्क कक्षाएं नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से होंगी शुरू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UGC NET , UPSC और UPPSC PCS की फ्री कोचिंग करवाएगी यूपी की ये यूनिवर्सिटी, नि:शुल्क कक्षाएं नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से होंगी शुरू

उच्च शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए प्रो. राजेंद्र सिंह


(रज्जू भैया) विश्वविद्यालय नए सिरे से तैयारी कर रहा है। इसके लिए जहां एक ओर स्नातक व परास्नातक के नए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। 

वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कक्षाएं संचालित होंगी। विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। 

पीजी छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा, नेट, जेआरएफ की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से शुरू होंगी। यह अहम निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने लिया है।  

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक पाठ्यक्रम अनिवार्य तौर पर पढ़ाने का विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है। 

मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, प्रिंटिंग, वीडियोग्राफी, फोटो ग्राफी समेत अन्य कई रोजगार से जुड़ने के लिए भी छात्रों के कौशल का विकास किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि परास्नातक के छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम अब उसी अनुरूप तैयार कराया जा रहा है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता आसानी से प्राप्त कर सकें। 

सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारी पाठ्यक्रम के साथ ही कराई जाएगी। इसके साथ ही नि:शुल्क कक्षाओं में परास्नातक के छात्रों को नेट और जेआरएफ की भी तैयारी कराई जाएगी।

 इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों के अलावा बाहर से भी विषय विशेषज्ञ बुलाएं जाएंगे। साथ ही कुछ प्रशासनिक अफसरों को भी कैंपस में बुलाया जाएगा। 

1 comment:

Post Top Ad