UP PET Exam 2021: PET के लिए इस तारीख से जारी होंगे एडमिट कार्ड, सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगी परीक्षा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP PET Exam 2021: PET के लिए इस तारीख से जारी होंगे एडमिट कार्ड, सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए लागू किए गए


प्रीलिमिनरी एलिजिटिबिलिटी टेस्ट (PET) 20 अगस्त को होना है। 

ये परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक यूपी भर के सभी जिलों में होगी।  

राज्य सरकार द्वारा परीक्षा की तारीख को मंजूरी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) तैयारियों में जुट गया है। 

आयोग के मुताबिक PET के लिए लगभग 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और इस संख्या को देखते हुए यूपी के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 

परीक्षा केंद्रों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा और 50 फीसदी क्षमता के साथ ही अभ्यर्थियों को बिठाया जाएगा ताकि उनमें दूरी बनी रहे।

परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 इसके साथ ही PET परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता के UPSSSC PET Free Course से जुड़ सकते हैं।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड:

आपको बता दें कि 20 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के लिए तारीख तय होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गया है। 

उम्मीदवारों की इतनी भारी संख्या को देखते हुए यूपी भर में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे और एक बार ये काम पूरा होते ही आयोग एडमिट कार्ड जारी करने पर काम शुरू कर देगा।

 उम्मीद है कि अभ्यर्थियों को अगस्त के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने लगेंगे।

 एक महीने में करें PET की कंप्लीट तैयारी:

 अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो अब आपके पास खुद को तैयार करने के लिए एक महीना ही बचा है।

 अभ्यर्थियों को इस बचे हुए समय में अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने पर जोर देना शुरू कर देना चाहिए ताकि वो पहली बार में ही PET में अच्छा स्कोर कर लें और यूपी में सरकारी नौकरी के लिए जल्द ही शुरू होने वाली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकें।

 ऐसे में आप सफलता द्वारा PET के लिए चलाए जा रहे स्पेशल बैच को ज्वॉइन कर सकते हैं जहां आपकी इस एक महीने में ही कंप्लीट और पक्की तैयारी हो जाएगी। 

इसके अलावा आप यहां मौजूद Free Course से जुड़कर भी खुद को एग्जाम के लिए तैयार कर सकते हैं। आप सफलता ऐप डाउनलोड कर यूपीएसएसएसी पीईटी के बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad