UPTET Notification: अभी तक नहीं हो पाया है UPTET 2020 का आयोजन, क्या कैंसिल हो जाएगा UPTET 2020 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPTET Notification: अभी तक नहीं हो पाया है UPTET 2020 का आयोजन, क्या कैंसिल हो जाएगा UPTET 2020

UPBEB द्वारा आयोजित किए जाने वाले UPTET 2020 के


लिए जुलाई 2021 तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

 UPTET 2020 के आयोजन में हो रहे विलंब को देखते हुए अभ्यर्थियों को काफी चिंता हो रही है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का राह देख रहे अभ्यर्थियों को काफी समय से निराशा ही हाथ लग रही है। 

दरअसल जुलाई 2021 का महीना खत्म होने वाला है लेकिन राज्य में अभी तक UPTET 2020 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

 UPTET का आयोजन साल में एक बार किया जाता है और अभी तक UPTET 2020 का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है, ऐसे में अभ्यर्थियों को चिंता हो रही है कि UPTET 2020 का क्या होगा।

 गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा UPTET का आयोजन किया जाता है।

 हालांकि इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को यह राहत जरूर मिली है कि उनकी UPTET की डिग्री को अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। 

11 मई को जारी होने वाला था नोटिफिकेशन :

UPBEB ने 15 मार्च को सूचना जारी करते हुए कहा था कि UPTET 2020 के लिए 11 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और इसका आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा।

 लेकिन कोरोना महामारी के दूसरी लहर की वजह से UPBEB ने 11 मई को नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख टाल दी। हालांकि अब देश मे कोरोना की स्थिति ठीक होने लगी है और बाकी परीक्षाएं भी शुरू होने लगी है। 

लेकिन अभी तक UPTET 2020 के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी होने की वजह से अभ्यर्थियों के मन मे यह सवाल उत्पन्न होने लगा है कि क्या इसे रद्द कर दिया जाएगा। 

क्या रद्द हो जाएगा UPTET 2020 :

UPTET 2020 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

दरअसल UPBEB ने UPTET 2020 का आयोजन करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इसे रद्द नहीं किया जाएगा।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET 2020 के लिए शाशन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और इसके दिसंबर मध्य में होने के आसार हैं। 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इसकी परीक्षा में काफी विलंब हो चुकी है। इसलिए विभाग आदेश मिलते ही तुरंत UPTET के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad