12वीं के बाद कर सकते हैं ये कंप्यूटर कोर्स, अच्छी जॉब के साथ मिलेगी शानदार सैलरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

12वीं के बाद कर सकते हैं ये कंप्यूटर कोर्स, अच्छी जॉब के साथ मिलेगी शानदार सैलरी

कंप्यूटर में कोर्स करने के बाद कई सेक्टर्स में अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल जाती है।


तो चलिए आज जानते हैं टॉप-6 कंप्यूटर कोर्सेस के बारे में जो नौकरी दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

कंप्यूटर हमारी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है।  घर से लेकर, दुकानों-ऑफिसों में सब काम कंप्यूटर पर ही होते हैं या यूं कहिए कि आज का जमाना कंप्यूटरराइज हो चुका है।

 कंप्यूटर के बिना तो लाइफ सोची भी नहीं जा सकती है। ऐसे में करियर की बात आती है तो भी कंप्यूटर अहम रोल निभाता है। दरअसल आज हर जगह चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट कंप्यूटर नॉलिज होना बेहद जरूरी है।

वहीं कंप्यूटर में कोर्स करने के बाद इन सेक्टर्स में अच्छी सैलरी पर नौकरी भी मिल जाती है।

तो चलिए आज जानते हैं टॉप-6 कंप्यूटर कोर्सेस के बारे में जो नौकरी दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

1-वेब डिजाइनिंग:

नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स में से एक है वेब डिजाइनिंग का कोर्स।  इस कोर्स के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब का अच्छा स्कोप रहता है। वैसे भी मार्किट में इन दिनों वेब डिजाइनर्स की काफी डिमांड है।

वेब डिजाइनिंग कोर्सेस में जावास्क्रिप्ट, पीएचपी, एचटीएमएल आदि कोडिंग लैंग्वेज की स्टडी शामिल है।

कोर्स की अवधि - प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग कोर्स की अवधि 1 वर्ष है लेकिन कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी 3 से 6 महीने की अवधि के किए जा सकते हैं।

 कोर्स पूरा करने के बाद आप इंडिपेंडेंटली काम कर सकते हैं या किसी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।

2- VFX और एनिमेशन कोर्स

अगर आप एक क्रिएटिव और थिंकर हैं और कंप्यूटर सीखने की इच्छा रखते हैं तो वीएफएक्स और एनिमेशन आपके लिए सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्से में से एक है।

 वैसे भी इन दिनों एनिमेशन प्रोफेशनल्स और आर्टिस्ट की जबदस्त डिमांड है। दरअसल दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एनिमेशन आर्टिस्ट और प्रोफेशनल्स की बहुत मांग है।

आजकल एनिमेशन फिल्मों की संख्या बढ़ गई है। लोग ऐसी फिल्में पसंद करते हैं। 

 इस कोर्स से ग्रेजुएट लोग ऐसे फिल्म उद्योगों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं उन्हें सैलरी पैकेज भी बढ़िया मिलता है।

कोर्स की अवधि- शॉर्ट टर्म वीएफएक्स और एनिमेशन कोर्स 5 महीने की ड्यूरेशन का होता है जबकि वीएफएक्स और एनिमेशन में डिप्लोमा 3 वर्ष की अवधि का होता है।

3- हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स:

हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स हमेशा डिमांड में रहेंगे। ये कोर्सनौकरियों की गारंटी देते हैं (यदि आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से पाठ्यक्रम पूरा करते हैं)।

इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से आईटी क्षेत्र में हाई सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। बड़े संस्थान और कॉलेज ये कोर्स कराते हैं।

कोर्स की अवधि हर संस्थान में इस कोर्स की अलग-अलग ड्यूरेशन है।

4- टैली कोर्स:

आजकल टैली एक्सपर्ट्स की बहुत डिमांड है और इसलिए टैली कोर्स की भी डिमांड है।

 यह एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, आप किसी भी संस्थान से टैली सीख सकते हैं और ऑनलाइन साइट पर भी ये अवेलेबल है।

 इस कोर्स के दौरान अकाउंट और हिसाब-किताब को कैसे मेंटेन किया जाता है ये सिखाया जाता है । टैली भी बेस्ट ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेस में से है। टैली प्रोफेशनल्स को भी काफी अच्छे पैकेज पर ज़ॉब मिल जाती है।

कोर्स की अवधि - टैली कोर्स 3 से 4 महीने की अवधि का होता है।

5- डिप्लोमा इन आईटी:

आईटी में डिप्लोमा भी 12वीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है।  इस कोर्स की अवधि हालांकि ज्यादा है लेकिन ये बहुत ही यूजफुल और वैल्यूएबल है।

 ये कोर्स आपके करियर को सही दिशा दे सकता है और आप इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर में मास्टर बन जाते हो।

कोर्स की अवधि- डिप्लोमा इन आईटी कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है।

6- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस:

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कुछ प्रमुख विषयों को शामिल करता है जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर एप्लीकेशन और प्रोग्रामिंग कोर्स जैसे विषय शामिल हैं।

 कई प्रतिष्ठित कॉलेज और संस्थान यह कंप्यूटर साइंस कोर्स कराते हैं।

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद करियर की अपार संभावनाएं हैं। बड़ी कंपनियों में इस कोर्स के बाद अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल जाकी है।

कोर्स की अवधि - कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad