7th Pay Commission latest news : डेढ़ साल के DA एरियर पर सबसे बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड पर सरकार ने दिया जवाब - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7th Pay Commission latest news : डेढ़ साल के DA एरियर पर सबसे बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड पर सरकार ने दिया जवाब

7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के पैसे से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है।


 महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) के एरियर को लेकर लगातार डिमांड रखी गई है।  लेकिन, इस उम्मीद पर पानी फिर गया है।  डेढ़ साल के Arrear को लेकर सरकार ने साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई विचार नहीं है।

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि डेढ़ साल की अवधि के लिए किसी तरह का बकाया पेमेंट करने का विचार नहीं है। मतलब जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक एरियर का भुगतान नहीं होगा।

सरकार की तरफ से आए इस बयान से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है।  हालांकि, यूनियन का अब भी मानना है कि वह सरकार से इसको लेकर बात करेंगे।

क्या है सरकार का तर्क?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को पिछले साल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए रोका गया था।

Covid -19 के चलते यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि, इससे सरकारी वित्तीय संसाधनों पर कम दबाव पड़े। महामारी की स्थिति में अलग-अलग तरीकों से संसाधन जुटाना जरूरी था।

 केंद्रीय कर्मियों के अलावा 01.04.2020 से 31.03.2021 तक सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी।

सांसदों की भी सैलरी कटी:

निर्मला सीतारमण के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों की सैलरी, सांसदों की सैलरी, अलाउंस और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 में निर्दिष्ट समान दर पर है।

 सांसदों की सैलरी में 30% की कमी की गई। मंत्रियों की सैलरी में भी 30% कटौती हुई। 

हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं की गई, न ही DA में कटौती हुई। पूरे साल उनकी सैलरी और DA का भुगतान हुआ है।

 सिर्फ महामारी में हालात को देखते हुए महंगाई भत्ते में अतिरिक्त वृद्धि को 01.01.2020 से 30,06.2021 तक फ्रीज किया गया था, जिसे 30 जून के बाद से हटा दिया गया है।

महंगाई भत्‍ता बढ़ाया:

सीतारमण के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की किस्तें जारी कर दी हैं। 

इसमें तीन किस्तों का भुगतान किया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2021 से 28% (17%+11%) महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दिया गया है।

34402.32 करोड़ रुपए की हुई बचत

महामारी के चलते रोके गए DA से सरकार को 34402.32 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

 इस दौरान महंगाई भत्ते की तीन किस्त रोकी गई थी। इसमें 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 शामिल हैं।

31 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

जून 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। इसका ऐलान होने पर महंगाई भत्ता (DA) 31 फीसदी पहुंच जाएगा।

 मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी का और इजाफा होना है।  हाल ही में जारी AICPI के आंकड़ों से साफ हो गया है कि जून 2021 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ेगा। 

महंगाई भत्ता अभी 28 फीसदी पर है। लेकिन, 3 फीसदी और जुड़ने से यह 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad