Job Fair in MP : शासकीय आईटीआई उज्जैन में 11 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव , जानें किस ट्रेड में होगा चयन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Job Fair in MP : शासकीय आईटीआई उज्जैन में 11 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव , जानें किस ट्रेड में होगा चयन

मध्यप्रदेश के आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुहनहरा अवसर आया है। 


शासकीय आईटीआई उज्जैन में 11 अगस्त 2021 को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन किया जाएगा। 

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उज्जैन (मध्य प्रदेश) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 11 अगस्त को जेसीबी लिमिटेड, जयपुर की ओर कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

 इस प्लेसमेंट ड्राइव में उज्जैन एवं इंदौर संभाग में स्थित सभी शासकीय आईटीआई से विभिन्न ट्रेड्स से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

 कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने आदि का किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।

कंपनी की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव में जरूरी एलिजबलल ट्रेड व अन्य शर्तों की विस्तृत सूचना जारी की है जो इस प्रकार है-

ऑफर पद - आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी। 

आयु सीमा- 18 से 22 वर्ष।

पासआउट वर्ष - 2020

वेतन (स्टाइपेंड) - 9000 रुपए प्रतिमाह

पोस्टिंग लोकेशन - जयपुर, राजस्थान

जरूरी शैक्षणिक योग्यता - 

- अभ्यर्थी को आईटीआई पास होना जरूरी है। जिसके रिजल्ट रुका है (result awaited, ATKT या Back लिखा है) वे कैम्पस प्लेसमेंट के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

- इसके साथ ही अभ्यर्थी को 10वीं और आईटीआई दोनों में 60% अंक होना जरूरी है।

एलिजबल ट्रेड - फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर विहिकल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टूल एंड डाई मैकेनिक।


यहां पूरा नोटिस भी देख सकते हैं-




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad