UP में 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के 1 सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल, देखें सीएम योगी के निर्देश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के 1 सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल, देखें सीएम योगी के निर्देश

यूपी में 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुले जाएंगे।


 इस संबंध में सीएम योगी ने आज सुबह बैठक में निर्देश जारी किया है। 

सीएम योगी ने कहा कि स्कूल की निगरानी की जाए। सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू हुआ है। 

सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

 रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 06वीं से 08वीं तक तथा 01 सितंबर से कक्षा 01 से 05वीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी की जाए। 

सीएम योगी ने  कहा कि लगातार प्रयासों से मेडिकल कॉलेजों को साधन संपन्न बनाया जा रहा है। 
सभी केंद्रों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी का पूरा विवरण रखा जाए। स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें।

 यदि कोई उपकरण, भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुई हो, तो उसका भी विवरण रखें। वार्षिक ऑडिट भी हो। बेहतर हो कि एक पोर्टल विकसित करते हुए हर सरकारी सामान की उपलब्धता का पारदर्शिता पूर्ण विवरण रखा जाए।

 आज से खुल गए 9 से 12 तक के स्कूल
करीब छह महीने बाद आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं। काफी समय बाद स्कूलों में चहल-पहल दिखी। 

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश मिला। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 
जारी आदेश के मुताबिक स्कूल केवल पांच दिन खुलेंगे। स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad