पंचायत सहायक भर्ती: ग्राम प्रधानों को जमा करने होंगे चयनित अभ्यर्थियों के शपथ पत्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पंचायत सहायक भर्ती: ग्राम प्रधानों को जमा करने होंगे चयनित अभ्यर्थियों के शपथ पत्र

 प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की


सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति के आदेश दिए थे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी।

 लेकिन कुछ दिन बाद ही कोरोना महामारी के चलते इस भर्ती पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी जिसे फिर से बहाल करते हुए चयनित अभ्यर्थियों से अनुबन्ध पत्र व शपथ पत्र ब्लाक कार्यालय पर जमा कराने के लिए ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों से कहा गया है।

जानकारी देते हुए पसगवां ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि पंचायत सहायक की भर्ती फाइनल हो चुकी है। 

जिसके तहत पसगवां ब्लॉक की कुल 109 ग्राम पंचायतों में से 94 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। शेष 15 ग्राम पंचायतों में दस ग्राम पंचायतों में नियुक्ति से संबंधित विवाद की स्थिति है। 

जिनके शीघ्र निस्तारण कर छूटी ग्राम पंचायतों में भी चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 

चयनित अभ्यर्थियों को सौ रुपए के स्टांप पर अनुबंध पत्र व दस रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र ब्लाक कार्यालय पर प्राथमिकता के आधार पर जमा कराने के लिए संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad