Crack CTET 2021 CDP Comprehensive Series: बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र मॉडल टेस्ट पेपर, सॉल्व करके चेक करें स्कोरिंग - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Crack CTET 2021 CDP Comprehensive Series: बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र मॉडल टेस्ट पेपर, सॉल्व करके चेक करें स्कोरिंग

 CTET परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए CDP याने बाल


विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय पर बेहतर पकड़ होना बहुत आवश्यक है। 

आप CTET Paper 1 की तैयारी कर रहे हो या फिर CTET Paper 2 की, दोनों पेपर मे CDP समान सिलैबस के साथ पूछा जाएगा जिसमे 30 सवाल 30 अंको के पूछे जाएंगे।

CTET 2021 Comprehensive Series के अंतर्गत आज हम CDP (Child Development and Pedagogy) मॉडल टेस्ट पेपर के कुछ संभावित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर शेअर कर रहे है ये इन प्रश्नो को सॉल्व कर आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते है।

परीक्षा मे पूछे जा सकते है CDP के ये सवाल- CTET 2021 CDP Comprehensive Series for PAPER 1 & 2


1. भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कौन सा है?


(A) वयस्कावस्था


(B) प्रारंभिक बचपन का समय


(C) जन्म पूर्व का समय


(D) मध्य बचपन का समय


Ans- B


2. ____तथा____की विशिष्ट अन्योन क्रिया का परिणाम विकास के विविध मार्गो निष्कर्षों के रूप में हो सकता है?


(A) चुनौतियां;सीमाएं


(B) वंशानुक्रम; पर्यावरण


(C) स्थिरता ;परिवर्तन


(D) खोज; पोषण


Ans- B


3. बच्चे का विकास परिणाम है?


(A) पालन पोषण का


(B) अनुवांशिकता और पर्यावरण के मेल का


(C) अनुवांशिकता का


(D) पर्यावरण का


Ans- B


4. निम्न में से कौन सा प्रश्न बच्चों को गंभीर रूप से सोचने के लिए आमंत्रित करता है?


(A) क्या आप इसका उत्तर जानते हैं ?


(B) सही जवाब क्या है ?


(C) क्या आप इसी तरह की स्थिति के बारे में सोच सकते हैं ?


(D) विभिन्न तरीकों से हम ऐसे कैसे हल कर सकते हैं ?


Ans- D


5. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत है?


(A) सभी की विकास दर समान नहीं होती है


(B) विकास हमेशा रेखीय होता है


(C) यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया नहीं है


(D) विकास की सभी प्रक्रिया अंत: संबंधित नहीं है


Ans – A


6. गतिकी विकास/प्रेरक विकास का समीपदूराभिमुख सिद्धांत का आशय है?


(A) विकास पैर से सिर की ओर अभिमुख होता है


(B) यह बचपन में जैविक की परिवर्तनों की एक श्रृंखला है


(C) विकास जीव के केंद्र से परिधि की ओर अग्रसर होता है


(D) विकास सिर से पैर की ओर अभिमुख होता है


Ans- C


7. किशोरो के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सर्वाधिक उचित है?


(A) संवेगात्मक प्रोत्थान की घटना बढ़ जाती है


(B) पढ़ाई के प्रति लापरवाह रवैया


(C) चिंतन का मूर्ति क्रिया में प्रदर्शित होना


(D) बुद्धि लब्धांक में अकस्मात वृद्धि


Ans- A


8. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण विद्यार्थियों को अधिगम के लिए अभी प्रेरित करने के लिए प्रभावशाली पद्धति है ?


(A) पाड उपलब्ध कराना विशेष कर जब विद्यार्थि कोई नया कौशल सीख रहे हो


(B) सीखने से ज्यादा कार्य पूर्ण करने पर बल देना


(C) वह कार्य देना जो कि बहुत सरल हो


(D) प्रतियोगिताओं के लिए बहुत से अवसर उत्पन्न कराना


Ans- A


9. जब विकास के किसी भी क्षेत्र विशेष में बच्चे की क्षमता कम है , तो:


(A) वह उसके सर्वागीण विकास को प्रभावित नहीं करता।


(B) इसका अर्थ विकास के किसी क्षेत्र में कोई विलंब नहीं है ।


(C) विकास के सभी क्षेत्रों पर उसका प्रभाव पड़ता है ।


(D) उसका बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता ।


Ans- C


10. बच्चों का विद्यालय में असफल होना –


(A) प्रस्तावित करता है कि वंचित पृष्ठभूमि वाले बच्चों में अधिगम का सामर्थ्य नहीं होता है ।


(B) निर्दिष्ट करता है कि विद्यालय में बच्चों की आवश्यकता और रुचियों की पूर्ति करने में समर्थ नहीं है ।



(C) साबित करता है कि इन बच्चों में अनुवांशिक पैदाइशी कमियां है और इन्हें विद्यालय में निकाल देना चाहिए


(D) सूचित करता है कि अभिभावकों में अपने बच्चों के अधिगम में सहायता करने का सामर्थ नहीं है


Ans- B


11. समूह में एक दूसरे को पढ़ाने और सहायता करने से –


(A) बच्चे स्वयं की चिंतन प्रक्रिया पर आक्षेप कर सकते हैं और संज्ञानात्मक क्रियाकलाप के उच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं


(B) बच्चों में भ्रांति उत्पन्न हो सकती हैं जो उनके अधिगम में हस्तक्षेप करती है


(C) बच्चों का ध्यान भंग हो सकता है और यह एक प्रभावशाली शैक्षिक पद्धति नहीं है


(D) बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति उत्पन्न होती है जो कि अधिगम में विघ्न पैदा करती है


Ans- A


12. विकास शुरू होता है?


(A) पूर्व प्रसव अवस्था


(B) शैशव अवस्था


(C) पूर्व बाल्यावस्था


(D) उत्तर बाल्यावस्था


Ans – A


13. एक ___कक्षा में अध्यापिका अपनी शिक्षा शास्त्र बा क्लास की विधियों को विद्यार्थियों की प्रतीक जरूरतों के अनुसार परिवर्तित करती है?


(A) अध्यापक केंद्रित


(B) पाठ्य पुस्तक केंद्र


(C) व्यवहारवादी


(D) प्रगतिशील


Ans- D


14. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा विकास एवं अधिगम के बीच संबंध को सही तरीके से सूचित करता है ?


(A) विकास एवं अधिगम संबंधित नहीं है ।


(B) अधिगम विकास का ध्यान किए बिना घटित होता . है ।


(C) अधिगम की विकास की दर से काफी अधिक होती ।


(D) विकास एवं अधिगम अंतर संबंधित और अंतः निर्भर होते हैं ।


उत्तर- D


15. बच्चों को संकेत देना तथा आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्रदान करना निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?


(A) प्रबलन


(B) अनुबंधन


(C) मॉडलिंग 


(D) पाड ( ढाँचा )


उत्तर – D


यहा हमने CTET 2021 CDP Comprehensive Series के कुछ महत्वपूर्ण सवालो का अध्ययन किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad