UGC NET 2021 : एनटीए ने पहले दो दिन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 22 नवंबर वाले कैंडिडेट्स को जल्द मिलेगा अपडेट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UGC NET 2021 : एनटीए ने पहले दो दिन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 22 नवंबर वाले कैंडिडेट्स को जल्द मिलेगा अपडेट

 यूजीसी नेट की परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक


आयोजित की जाएगी।

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को पहले दो दिन 20 नवंबर और 21 नवंबर की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 

यूजीसी नेटि के एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट एक पात्रता परीक्षा है जिसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 का आयोजन एक साथ करने जा रही है। 

जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए होने वाली नेट परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 व 05 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। 

एनटीए के नोटिस के अनुसार यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

एनटीए ने बताया कि नेट के 7 विषयों जैसे: बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र और संस्कृत के लिए 15 से 23 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पीक्षा का शेड्यूल जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad