UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें किस फॉर्मूले पर मिलेगा आरक्षण - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें किस फॉर्मूले पर मिलेगा आरक्षण

 उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में पहली बार लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा किया जाना है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। राज्य में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। 

यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC इसके लिए दिसंबर महीने में ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। उत्तर प्रदेश में कई सालों के बाद आयोजित हो रही इस लेखपाल भर्ती का पहली बार आयोजन UPSSSC द्वारा किया जाना है। 

इस लेखपाल भर्ती की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।

 गौरतलब है कि राज्य में PET 24 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसके परिणामों की घोषणा भी कर दी गई है।

किस फॉर्मूले पर मिल सकता है आरक्षण :

लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली इस भर्ती में लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के आरक्षण के नियमों के अनुसार इसका लाभ मिलेगा। 

गौरतलब है


कि राज्य के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) को 02 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाता है। इसलिए लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों को इसी फॉर्मूले पर आरक्षण का लाभ मिल सकता है।

पड़ेगी इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत :

उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली लेखपाल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऊपर दिए गए फॉर्मूले के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। 

हालांकि, अभ्यर्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए सही कागजात प्रस्तुत करने होंगे। OBC, SC, ST और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ उठाने के लिए संबंधित श्रेणी का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा। 

अभ्यर्थी इन सभी को अभी से ही बनवा लें, क्योकि आगे इसकी जरूरत होने पर अभ्यर्थियों को ये प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे और इनके नहीं होने पर अभ्यर्थी आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad