UP TGT Recruitment Exam 2021: एडेड माध्यमिक स्कूलों की टीजीटी सहायक अध्यापक भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TGT Recruitment Exam 2021: एडेड माध्यमिक स्कूलों की टीजीटी सहायक अध्यापक भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडेड माध्यमिक स्कूलों की टीजीटी


सहायक अध्यापक भर्ती में एक प्रश्न के उत्तर को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। 

अदालत ने चयनित विपक्षियों मालती देवी व निशा पांडेय को नोटिस जारी किया है। यह आदेश सरल श्रीवास्तव ने बाल मुकुंद त्रिपाठी व संगीता पांडेय की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिकवक्ता एमए सिद्दीकी ने बहस की।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 16 मार्च 2021 को 12603 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। परिणाम घोषित किया गया तो याचीगण का नाम नहीं था। 26 अक्टूबर 2021 उत्तरकुंजी जारी की गई तो पता चला कि सी सीरीज का प्रश्न संख्या 82 बदला गया है। याचिकाकर्ताओं को 414.63 अंक मिले हैं। एक प्रश्न की जांच से याचिकों का चयन हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यूपीएसईएसएसबी टीजीटी की परीक्षा 07 व 08 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। चयन बोर्ड ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान समेत सभी 16 विषयों के नतीजे 26 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिए गए थे।

 टीजीटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 12610 शिक्षकों की तैनाती रास्ता साफ हो गया था। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad