CTET 2021: इस बार सीटेट एग्जाम में उम्मीद ज्यादा रिजल्ट आ सकता है अधिकतर छात्र पास - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2021: इस बार सीटेट एग्जाम में उम्मीद ज्यादा रिजल्ट आ सकता है अधिकतर छात्र पास

 CBSE की तरफ से CTET का एग्जाम 16 दिसम्बर से




आयोजित हो रहा है और ये एग्जाम 12 जनवरी तक चलेगा।  लेकिन पिछली डेट के रदद एग्जाम की नई डेट क्या होगी अभी CBSE ने नही बताया लेकिन उम्मीद है कि इनका एग्जाम 12 जनवरी के बाद कभी भी आयोजित हो सकते है।

CBSE सीटेट में सम्मिलित छात्रों के लिए एक खुशखबरी है कि इस बार CTET सर्वे पर आधारित काफी अधिक मात्रा में छात्र सफल हो सकते है।  कारण है CTET का बदला पैटर्न व आसान पैटर्न। हर साल की अपेक्षा इस बार छात्रो का पास % अधिक रह सकता है।

CTET EXAM में पास होने के लिए आरक्षित वर्ग(OBC, SC/ST) के लिए 55% यानी 82 नम्बर पास होने के लिए निर्धारित है।

अनारक्षित वर्ग के लिए 60% यानी 90 नम्बर पास होने के लिए निर्धारित है।

सीटेट एग्जाम में इस बार NORMALIZATION की वजह से पास का प्रतिशत काफी अधिक रह सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad