UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में 10वीं पास के लिए आई है नई भर्ती, तुरंत कर दीजिए आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में 10वीं पास के लिए आई है नई भर्ती, तुरंत कर दीजिए आवेदन

 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 2,430 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा इन दिनों कई भर्तियां निकाली जा रही है। हाल ही में एसआई भर्ती के अलावा अब 2,430 नई भर्तियां भी निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू भी हो चुकी है। 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती कई अलग-अलग पदों के लिए है।

 इनमें कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक के 936 पदों पर भर्ती होनी हैं। इन तीनों तरह की भर्ती के लिए आवेदन 20 जनवरी 2022 से अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक जारी रहेंगे।

 इस भर्ती के बारे ज्यादा जानकारी के लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

 योग्यता व आयुसीमा 

प्रधान परिचालक - इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/इंस्ट्रयूमेंट टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स । इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। यानि आयुसीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए।

सहायक परिचालक - फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास कर लिया हो साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष तक होनी चाहिए।

कर्मशाला कर्मचारी - 10वीं पास या समकक्ष या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडिया एवं टेलीविजन/इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडियो टीवी/इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग/रेफ्रिजरेशन/मैनेनिक इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिकिस/ कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया हो।

 साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad