पोस्ट ऑफिस की तरफ से निकली बम्पर भर्ती, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पोस्ट ऑफिस की तरफ से निकली बम्पर भर्ती, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी

 यदि आप भारतीय डाक विभाग की नौकरी करना चाहते हैं एवं आप एक कौशल तथा कर्मठ युवा है तो आपके लिए एक बहुत


ही अच्छी खबर हम आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा कई रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चुनाव हेतु रिक्तियां जारी की गई हैं और इस भर्ती हेतु लगभग 1760 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है एवं उनकी कुशलता को देखते हुए उनके जीवन में खुशहाली भरने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग ने ली है क्योंकि इस नौकरी के पश्चात उनका जीवन बदलने वाला और आपको यह जानकर खुशी होगी कि यदि आप लगातार 3 साल तक पूरी निष्ठा के साथ यह नौकरी करते हैं तो आपकी मासिक आय में वृद्धि कर आपके प्रमोशन की भी बात रखी जा सकती है।

हम आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग द्वारा लगभग 1760 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता को देखकर किया जाएगा क्योंकि भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में स्‍टाफ कार ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्व‍िस, ग्रेड सी नॉन गजटेड पदों, नॉन-मिनिस्‍टीरियल पदों जैसे कि सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्व‍िस दिल्‍ली जैसे रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।

 हम आपको बता दें कि इस भर्ती में केवल और केवल दिल्ली के योग्य तथा कर्मठ उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे इसीलिए यहां पर अधिक कंपटीशन होने की कम संभावनाएं हैं और यदि आप योग्य हैं तो आपका सिलेक्शन भी बड़ी आसानी से हो सकता है।

 यदि आप दिल्ली पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख के अंतिम शब्द तक हमारे साथ बने रहने की आवश्यकता है।

Post Office Bharti 2022 ओवरव्यू :-

1.संस्था का नामडाक विभाग2.सन2021-223.रिक्त पदों की संख्यालगभग 17604.पदों के नामस्‍टाफ कार ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्व‍िस, ग्रेड सी नॉन गजटेड पदों, नॉन-मिनिस्‍टीरियल पद आदि।

5.सैलरी/वेतनलगभग 19,900 से 63,200

6.आयु सीमा18 – 27 वर्ष

7.योग्यता10वीं और 12वीं पास

8.स्थानदिल्ली

9.आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.indiapost.gov.in और http://postofficebharti202210


Post Office Bharti 2022 ओवरव्यू :-

1.संस्था का नामडाक विभाग2.सन2021-223.रिक्त पदों की संख्यालगभग 17604.पदों के नामस्‍टाफ कार ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्व‍िस, ग्रेड सी नॉन गजटेड पदों, नॉन-मिनिस्‍टीरियल पद आदि |5.सैलरी/वेतनलगभग 19,900 से 63,2006.आयु सीमा18 – 27 वर्ष7.योग्यता10वीं और 12वीं पास8.स्थानदिल्ली9.आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.indiapost.gov.in और http://postofficebharti202210Join Our Official GroupClick Here

Post Office Bharti 2022 से जुड़ी आवश्यक जानकारी :-

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस पोस्ट ऑफिस भर्ती में केवल और केवल दिल्ली राज्य के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

हमारे दिल्ली में निकाली गई पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 में लगभग 17 से 60 रिक्त पदों पर योग उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

Post Office Bharti 2022 में स्‍टाफ कार ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्व‍िस, ग्रेड सी नॉन गजटेड पदों, नॉन-मिनिस्‍टीरियल पदों जैसे कि सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्व‍िस दिल्‍ली जैसे रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जावेगा।

यदि आप भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आवश्यक रूप से दिल्ली का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

पोस्ट आफिस भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि आवेदन कर्ताओं को आवश्यक रूप से वैक्सीन के दोनों डोज आवश्यक रूप से लगवाने होंगे।

पोस्ट आफिस भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होना अनिवार्य है।

पोस्ट आफिस भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु आपकी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Post Office Bharti 2022 में आवेदन करने हेतु भविष्य में आपको आपके बारे में छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Post Office Bharti 2022 में आवेदन करने हेतु आपको कक्षा दसवीं में अच्छे अंको से पास होना अनिवार्य है।

Post Office Bharti 2022 में आवेदन करने हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें |

पोस्ट आफिस भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि शनिवार ,19 मार्च 2022 रखी गई है |

पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2022 में आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क लगभग ₹100 है |


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad