SBI Clerk Bharti : 12वीं पास के लिए बैंक मे 7000 क्लर्क के पदो पर भर्तीया जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SBI Clerk Bharti : 12वीं पास के लिए बैंक मे 7000 क्लर्क के पदो पर भर्तीया जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

 भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है, ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारो को SBI Bank मे नौकरी करने का सपना होता है, ऐसे मे उपलब्ध सरकारी बैंक मे SBI सबसे पहले नम्बर पर आता है।


 जहाँ सभी कर्चमारियो को बहुत सी सुविधाए दी जाती है, तथा सैलरी और छुट्टी का प्रावधान भी ठीक से रखा गया है, तो नीचे जारी होने वाली भर्ती के बारे में सभी जरुरी निर्देश को ध्यान दें।

State Bank of India मे Clerk के साथ PO के पदो पर भर्तीया प्रत्येक वर्ष की तरह जारी की जाती है, ऐसे में बैंको में सरकारी बैंको में सभी कर्चारियों की नियुक्ती की जाती है।

 उपलब्ध भर्ती में सबसे ज्यादा जरुरी परीक्षा होती है, जिसके बारे मे नीचे हमने बताया तथा साथ ही साथ कुछ और भी जरुरी बिन्दुओ को आपको ध्यान में रखकर इसके लिए आवेदन करना होगा।

यसबीआई क्लर्क भर्ती की पात्रता मानदंड को आधिकारिक नाटिफिकेशन के आधार पर बताया गया है, पिछली भर्ती मे जारी किए गए पात्रता को ध्यान में रखकर सभी बिन्दुओ को रखा गया है।

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।

जो स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क आयु सीमा: न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 28 वर्ष

बहुत से उम्मीदवार को भर्ती की प्रक्रिया के बारे मे ढंग से नही पता होता है, ऐसे में उनके लिए इसमे सबसे ज्यादा समस्या होती है, तथा इसके पाठ्यक्रम भी अन्य परीक्षाओ से बिल्कुल अलग होते है, इसलिए जारी किए जाने वाले पाठ्यक्रम को भी ध्यान में रखा जाना होगा।

• चरण- I: प्रारंभिक परीक्षा

• चरण - II: मुख्य परीक्षा

चुनी गई निर्दिष्ट स्थानीय भाषा का परीक्षण

सेक्शन

अंग्रेजी भाषा (30 अंकों का 30 प्रश्न), संख्यात्मक क्षमता (35 अंकों का 35 प्रश्न), और तर्क क्षमता (35 अंकों का 35 प्रश्न)

• समय - प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट और कुल 1

घंटे का समय दिया जाएगा

• नकारात्मक अंकन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4

अंक काटा जाएगा।

SBI Clerk 2022 Online Apply कैसे करें

सभी जरुरी निद्रेशो को पढ़ने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाईट की मदद से ही आवेदन करने है, तथा शुल्क कैटेगरी वाइस आनलाइन जमा जरुर करें तथा फाइनल प्रिन्ट जरुर रखले।


आधिकारिक

वेबसाईट

https://bank.sbi/careers

https://www.sbi.co.in/करियर वाले

 ऑनलाइन आप्शन पर क्लिक करें।

आवेदन को ठीक ठीक भरें।

सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।

तथा Id & Password को लिख ले। 

• शुल्क का भुगतान करने के बाद अन्तिम प्रिंट आउट

रखले।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad