VDO Bharti 10वीं पास के लिए ग्राम विकास अधिकारी 5396 पदो पर भर्ती जारी जाने पात्रता और प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

VDO Bharti 10वीं पास के लिए ग्राम विकास अधिकारी 5396 पदो पर भर्ती जारी जाने पात्रता और प्रक्रिया

 VDO Bharti के लिए नाटिफिकेशन जारी होने की

पूरी तैयारी में है, ऐसे में बड़ी संख्या में आवेदनकर्ताओ ने अभी


हाल ही में जारी किए गए UPSSSC Exam Calendar को

जारी किया है, जिसमे बहुत से पदो की परीक्षा तिथि घोषित की

जा चुकी है, ऐसे में कुछ जरुरी भर्तियो के बारे मे लोगो को पता

चल गया है, की आयोग इन रिक्त पदो के लिए जल्द आवेदन शुरु

करने की तैयारी में है, ऐसे मे नीचे सम्पूर्म ग्राम विकास अधिकारी

पद के बारे मे नीचे समुचित जानकारी को ध्यान दें।

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा बहुत ही बडी अपडेट अभी हाल ही में जारी की है, जिसमे VDO के हजारो की संख्या में पद खाली होने की सुचना मंत्रालय ने समाचार एजेंसीयो को दी है, जिसके आधार पर आने वाले 5396 खाली पडी रिक्तियो के लिए आवेदन माँगे जाएगे, पात्रता और योग्यता को ध्यान देकर भर्ती के लिए आपको आवेदन करना चाहिए। 

अभी तक कोई भी नाटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, पर कुल खाली पड़े पदो की संख्या 5396 होगी।

सबसे जरूरी निर्देश होगा पात्रता का क्योकी उपलब्ध ग्राम विकास अधिकारी के पदो के लिए उम्मीदवार को PET पास होना बहुत जरुरी है, क्योकी बिना पीईटी वाले इसमे आवेदन करने के पात्र नही होगे। तथा नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे जो पात्रता के लिए बहुत जरुरी है।

उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए जिसमे कम से कम 60% अंक हो ।

• उम्मीदवार PET पास होना चाहिए।

• आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

• पद के आधार पर कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

• सेलेक्शन लिखित परीक्षा, मेरिट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर सेलेक्शन होगा।

Official Website : http://upsssc.gov.in/


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad