कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हवलदार और एमटीयस के पदो पर बम्पर भर्तीया जारी की गई है, ऐसे मे बड़े स्तर पर काफी लम्बे
अर्से के बाद भर्तीया आयोजित की गई है, अगर आप 10वीं, 12वीं पास है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन जरुरी करना चाहिए नीचे दिए गए कुछ जरुरी जानकारी को ध्यान दे फिर अगर आपकी पात्रता उपलब्ध भर्ती में फिट बैठती है, तो बिना किसी समस्या के तुरन्त आवेदन करे और नीचे दी गई पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक जरुर पढे ।
कर्मचारी चयन आयोग कई विभागो के लिए उपलब्ध हवलदार और MTS के पदो के लिए भर्तीया कर रही है, जिसमे कुल हवलदार के पदो की संख्या 3603 पद रिक्त है, ऐसे में भर्ती का नाटिफिकेशन 22 मार्च को जारी किया गया था तथा इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 तक रखी गई है, नीचे दि गई पात्रता को ध्यान दे और उपलब्ध भर्ती की प्रक्रिया किस प्रकार से होगी इसके लिए जरुरी बिन्दुओ को देखे।
शैक्षिक योग्यता : SSC MTS हवलदार भर्ती के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होने चाहिए। एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती आयु सीमा एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18-25 वर्ष (02-01-1996 से पहले) और 18-27 वर्ष (02 01-1994 से पहले) होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
• परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- 1)
• सामान्य अंग्रेजी, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस विषय होगे।
प्रत्येक के लिए 25 प्रश्न (प्रत्येक 1 अंक) होंगे।
• समय सीमा 90 मिनट (लेखकों के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट) होगी।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।
• एक वर्णनात्मक पेपर (पेपर-II) शामिल होगा।
• यह दोनों पेपर पास करने के बाद आवेदक को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment