शिक्षकों की 13 हजार भर्ती की जगी आस, माध्यमिक विद्यालयों और 5183 प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पद एडेड कॉलेजों में - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षकों की 13 हजार भर्ती की जगी आस, माध्यमिक विद्यालयों और 5183 प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पद एडेड कॉलेजों में

राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर चयन की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

 सीएम ने मुख्य सचिव से सभी आयोगों की 100 दिन में लक्ष्य के अनुरूप भर्ती की रिपोर्ट मांगी है। इससे बेरोजगार युवाओं में उम्मीद जगी है। 

खासतौर से राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षक बनने की आस रखने वाले युवाओं को रोजगार मिलने की आस बंधी है।

कॉलेजों में कुछ पदों पर एक दशक से भर्ती नहीं हो सकी है। उदाहरण के तौर पर राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर 11 साल से भर्ती नहीं हुई है।

 अब पदनाम बदलकर प्रवक्ता पुस्तकालयाध्यक्ष के 106 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से भेजा जा रहा है। राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रवक्ता प्रोफेसर के 1392 पद रिक्त हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad