7th Pay Commission News: DA Hike, 18 Month DA Arrears, और PF Interest; जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7th Pay Commission News: DA Hike, 18 Month DA Arrears, और PF Interest; जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

 केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को Central government की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। 


केंद्र सरकार उनके महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) में लगभग 4 से 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है।

 ऐसे में अभी केंद्र सरकार कर्मचारियों को 34 % DA का लाभ दे रही है बहुत जल्द जुलाई का DA बढ़ने से यह 38% से 40% तक हो सकता है ।

7th Pay Commission में बढ़ सकता है 4-6 % DA

7th Pay Commission के तहत AICPI Index में मार्च के जारी आंकड़े में 1 अंक की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में जुलाई महीने में एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike news) की उम्मीद जताई जा रही है। 

उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई अगस्त महीने में DA और DR में 4 % से 6% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA और DR 34 फीसदी से बढ़कर 38 से 40 फीसदी तक हो सकता है।

सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही उनके वेतन को लेकर खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जुलाई या अगस्त में महंगाई भत्ते (DA) में एक और बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है।

 डीए और डीआर को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते में जुलाई में फिर बढ़ोतरीहोने की संभावना है जिससे डीए 40 फीसदी तक होने की सम्भावना है।

7th Pay Commission के तहत इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7th pay commission के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी इस प्रकार डीए को मूल आय का 34 प्रतिशत कर दिया। इस कदम से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिल रहा है।

केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। फिर अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी।

 इसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया जो जुलाई 2021 से प्रभावी था। अब जनवरी 2022 से वेतनभोगियों को डीए और डीआर का भुगतान 34 प्रतिशत की दर से किया जा रहा है।

18 Month DA Arrears

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) का 18 महीने का DA एरियर  बकाया है जिसकों लेकर कई सारी जानकारी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के साल 2020 से रुके हुए DA arrears को लेकर जल्द फैसला लेने जा रही है।

18 माह पुराने महंगाई भत्ते (18-month-old Dearness Allowance DA arrears) के बकाया भुगतान को लेकर रिपोर्ट फिर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए एरियर भुगतान (DA arrears payment ) की समस्या का जल्द समाधान किया जा सकता है। 

केंद्र सरकार के कर्मचारी एक बार में 2 लाख रुपये बकाया एरियर ( pending arrears) प्राप्त करने की उम्मीद न छोड़ें। DA arrears की राशि कर्मचारियों के पे बैंड (employees’ pay band) और structure के हिसाब से तय होती है।

7th Pay Commission में DA DR में तीन बार हुआ इजाफा

आपको बता दें कि 1 जुलाई 2021 से DA पर प्रतिबन्ध हटाया गया है उसके बाद से DA और DR को सरकार की तरफ से 3 बार बढ़ाया गया है। केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से बढ़ने के बाद 28 फीसदी किया गया है। 

अक्टूबर 2021 में DA 3 फीसदी बढ़ाने पर 31 % कर दिया था। मार्च 2022 से महंगाई भत्ते में 3 % का इजाफा कर दिया है। अब DA 34 % हो चुका है।

7th Pay Commission में DA क्या है?

महंगाई भत्ता वह जीवन-यापन समायोजन भत्ता है जो सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी देती है। 7th pay commission के तहत सरकार महंगाई भत्ते को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित करती है।

नवीनतम वृद्धि के साथ, DA और DR अब 34 प्रतिशत हो गए हैं। DA hike 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक राहत के रूप में आएगी, ऐसे समय में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

 डीए और डीआर दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 9,544.50 करोड़ रुपये होगा। इससे लगभग 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

किस फॉर्मूले से तय होगी सैलरी?

आपको बता दें की DA का formula ज्ञात करने के लिए एक फॉर्मूला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है, [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100. 

अब अगर PSU में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

DA Calculation कैसे होता है जानें

7th pay commission के मुताबिक, Grade 1 वालों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है। तो

Basic Salary – 31550 रुपए

अनुमान DA- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना

मौजूदा महंगाई भत्ता – 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना

4% महंगाई भत्ता बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे

सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)

38% DA पर Calculation

मान लेते हैं अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 38% हो जाएगा. अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे. कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा।

केंद्र सरकार ने अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अभी इस बारे में इन्तजार करना होगा । लंबे समय से 18 महीने के DA और DR के बकाया का इंतजार कर रहे कर्मचारी व पेंशनभोगियों को इन्तजार करना पड़ रहा है।

 केंद्र सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वर्ष 2020 से अटके 18 महीने के बकाया DA Arrear का पैसा पर अभी विचार किया जाना है।

7th Pay Commission 18 महीने का DA Arrear मिलेगा

लंबे समय से 18 महीने के डीए बकाया का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खबर आयी है। मन जा रहा है की कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए का बकाया पर विचार किया जा सकता है।

 वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान रोकी गई महंगाई राहत की 3 किस्तों को जारी करने के लिए विचार कर रही है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad