HPCL में इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे होगा सिलेक्शन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

HPCL में इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे होगा सिलेक्शन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर, सेफ्टी ऑफिसर, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, ब्लेंडिंग ऑफिसर जैसे विभिन्न 290 पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।


जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश करना चाह रहे हैं, उनके लिए ये शानदार मौका है। आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन। आवेदन करने से पहले ये जरूरी डिटेल्स पढ़ लीजिए। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

एचपीसीएल अधिकारी आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू होगी और 22 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी। 

उम्मीदवारों को केवल एक आवेदन जमा करने की सलाह दी जाती है।  जो उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन करता है, जो लास्ट में आवेदन है, उन्हें लेटेस्ट माना जाएगा पुराने आवेदनों को बिना किसी सूचना के खारिज कर दिया जाएगा।

जानें- पदों के बारे में

मैकेनिकल इंजीनियर - 103 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 42 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर - 30 पद
सिविल इंजीनियर - 25 पद
केमिकल इंजीनियर - 7 पद
इंफोर्मेंशन सिस्टम ऑफिसर - 5 पद
सेफ्टी ऑफिसर यूपी - 6 पद
सेफ्टी ऑफिसर टीएन - 1 पद
सेफ्टी ऑफिसर केरल - 5 पद
सेफ्टी ऑफिसर गोवा - 1 पद
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर - 2 पद
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर - 27 पद
बेलेडिंग ऑफिसर - 5 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट - 15 पद
HR ऑफिसर - 8 पद
वेलफेयर ऑफिसर विशाख रिफाइनरी- 1 पद
वेलफेयर ऑफिसर  - मुंबई रिफाइनरी - 1 पद
लॉ ऑफिसर- 5 पद
लॉ ऑफिसर -2 पद
मैनेजर / सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल - 3 पद

जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इंजीनियर - उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

इंफोर्मेंशन सिस्टम ऑफिसर - कंप्यूटर साइंस/आईटी इंजीनियरिंग में 4 साल का फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स किया हो।

सेफ्टी ऑफिसर - मैकेनिकल / सिविल / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल / केमिकल में 4 साल की फुलटाइम रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री ली हो।

फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर-  फायर या फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग में फुलटाइम रेगुलर BE/ BTech और इंडस्ट्रीयल  सेफ्टी में फुलटाइम डिप्लोमा किया हो। इसी के साथ मराठी भाषा का पर्याप्त ज्ञान हो।

क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर -   केमिस्ट्री  (एनालिटिकल / फिजिकल / ऑर्गेनिक / इन ऑर्गेनिक) में 2 साल का फुलटाइम M.Sc. किया हो और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

बेलेडिंग ऑफिसर - केमिस्ट्री  (एनालिटिकल / फिजिकल / ऑर्गेनिक / इन ऑर्गेनिक) में 2 साल का फुलटाइम M.Sc. किया हो और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

चार्टर्ड एकाउंटेंट -  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के साथ-साथ ICAI के अनिवार्य आर्टिकलशिप और मेंबरशिप को पूरा करना।

HR ऑफिसर -   पर्सनल मैनेजमेंट /  इंडस्ट्रीयल  रिलेशन/ औद्योगिक संबंध / मनोविज्ञान या मानव संसाधन / साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ MBA में 2 साल की फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

- अन्य पदों की योग्यता जानने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

जानें- उम्र सीमा

इंजीनियर और ISO - 25 साल
सेफ्टी ऑफिसर -27 साल
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर - 27 वर्ष
क्ववालिटी कंट्रोल ऑफिसर - 27 साल
बेलेंडिंग ऑफिसर - 27 साल
CA - 27 साल
एचआर ऑफिसर - 27 साल
वेलफेयर ऑफिसर - 27 साल
लॉ ऑफिसर- 26 साल
मैनेजर - 34 साल
सीनियर मैनेजर -37 साल

जानें- सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू, मूट कोर्ट (केवल कानून अधिकारियों के लिए) आदि जैसे विभिन्न शॉर्टलिस्टिंग और चयन उपकरण शामिल हो सकते हैं। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने का दावा करने वाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

जानें- परीक्षा का पैटर्न

कंप्यूटर आधारित टेस्ट बिना किसी नेगेटिव मार्किंग के ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा और इसमें दो भाग शामिल होंगे।

1- जनरल एप्टीट्यूड में अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट और Intellectual Potential test  (लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन) शामिल हैं।

2- टेक्निकल / प्रोफेशनल नॉलेज जिसमें आवेदन की स्थिति के लिए आवश्यक योग्यता डिग्री / एजुकेशन बैकग्राउंड से संबंधित प्रश्न शामिल हैं।

आवेदन फीस

जनरल , OBC और ईडब्ल्यूएस  कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए - 1180 रुपये

SC, ST और  PwBD कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए- आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि विस्तृत विज्ञापन पढ़ने के बाद केवल www.hindustanpetroleum.com आवेदन का कोई अन्य माध्यम / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

HPCL Officer Notification Download


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad