IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर भर्ती, 19 अगस्त तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर भर्ती, 19 अगस्त तक करें आवेदन

 गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी की कुल संख्या 766 है।


 वैकेंसी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर पद शामिल हैं।

 इन पदों को डेपुटेशन के आधार पर भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022 है। 

वैकेंसी डिटेल
1. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I - 70 पद
2. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II - 350 पद
3. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I - 50 पद
4. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II - 100 पद
5. सिक्योरिटी असिस्टेंट - 100 पद
6. जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I - 20 पद
7. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II - 35 पद
8. सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट) - 20 पद
9. हलवाई-कम-कुक - 9 पद
10. केयरटेकर - 5 पद
11. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) - 7 पद

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डेपुटेशन की न्यूनतम अवधि तीन से पांच वर्ष होगी। इसे सात वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा। 

डेपुटेशन अवधि के दौरान आईबी कर्मचारी को कई तरह के लाभ व भत्ते भी मुहैया कराएगा जैसे- 
- स्पेशल सिक्योरिटी अलॉवेंस - बेसिक का 20 फीसदी
- अराजपत्रित अधिकारी अगर नॉन वर्किंग दिनों में काम करते हैं तो उन्हें एक माह की सैलरी (बेसिक प्लस डीए) मिलेगी। 
- अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में पोस्टिंग पर 10 हजार रुपये सालाना यूनिफॉर्म भत्ता मिलेगा।  
- इसके अलावा बच्चों की शिक्षा का भत्ता, राशन भत्ता, रिस्क भत्ता भी शर्तों के साथ मिल सकता है।

आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद 3 साल की कूलिंग-ऑफ अवधि पूरी कर ली होगी और जिन्होंने 1 से ज्यादा डेप्यूटेशन ना किया हो, वह इस पते पर आवेदन करें- सहायक निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021


पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad