DSSSB Recruitment 2022: टीचर्स के पदों पर भर्ती, जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सैलरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

DSSSB Recruitment 2022: टीचर्स के पदों पर भर्ती, जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सैलरी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने  632 लाइब्रेरियन, टीजीटी, असिस्टेंट टीचर, डॉमेस्टिक साइंस टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीचर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। 


जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाह रहे हैं, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। उम्मीदवार 18 नवंबर 2022 को या उससे पहले फॉर्म भर सकते हैं।

जानें पदों के बारे में

लाइब्रेरियन-100 पद
असिस्टेंट टीचर नर्सरी -04 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस -106 पद
डोमेस्टिक साइंस टीचर -201 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर-221 पद

जानें- शैक्षणिक योग्यता

लाइब्रेरियन - 100 पद
योग्यता - लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा एवं दो साल का अनुभव।

असिस्टेंट टीचर नर्सरी - 04
योग्यता - 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं नर्सरी टीचिंग एजुकेशन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या बीएड नर्सरी

टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 106
योग्यता - बीसीए या बीई, बीटेक या ग्रेजुएशन के साथ ए लेवल एग्जाम पास

डोमेस्टिक साइंस टीचर - 201
योग्यता - डोमेस्टिक साइंस / होम साइंस में बैचलर डिग्री और बीएड (डोमेस्टिक साइंस / होम साइंस  अध्यापन विषय हो)


फिजिकल एजुकेशन  टीचर - 221
योग्यता- बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

सैलरी

 लाइब्रेरियन- 44900 – 142400 रुपये तक।
असिस्टेंट टीचर नर्सरी - 35400 – 112400 रुपये तक।
टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 44900 – 142400 रुपये तक।
डोमेस्टिक साइंस टीचर - 44900 – 142400 रुपये तक।
फिजिकल एजुकेशन टीचर- 44900 – 142400 रुपये तक।

DSSSB Recruitment 2022 Job Notification: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध करंट वैकेंसी सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3-   अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- जिस पद पर आवेदन करना है, उसका चयन करें।

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- फॉर्म सबमिट करें।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in के माध्यम से 18/11/2022 को या उससे पहले (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad