परिषदीय स्कूलों से नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण (transfer) के लिए आठ मानकों के आधार पर तय की जाएगी मेरिट (marit) - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

परिषदीय स्कूलों से नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण (transfer) के लिए आठ मानकों के आधार पर तय की जाएगी मेरिट (marit)

ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों से नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों council schools  में स्थानांतरण transfer के लिए आठ मानकों के आधार पर मेरिट marit तय की जाएगी। शिक्षक teacher को सेवा के प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर एक अंक मिलेगा।


इसके अधिकतम 15 अंक होंगे। असाध्य रोगों से ग्रस्त शिक्षक स्वयं या उनके पति व अविवाहित बच्चे हैं तो 15 अंक, शिक्षक स्वयं दिव्यांग है या उनके पति व अविवाहित बच्चे दिव्यांग हैं तो 10 अंक, ऐसे शिक्षक जिनके पति या पत्नी सेना व अर्द्धसैनिक बलों में तैनात हैं तो 10 अंक, एकल अभिभावक होने पर 10 अंक, अध्यापक अगर महिला है तो पांच अंक, राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अध्यापकों को पांच अंक व राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों teachers को तीन अंक दिए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad