यूपी में बिना परीक्षा दिए भी प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र, सिर्फ इन स्कूलों में नियम लागू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी में बिना परीक्षा दिए भी प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र, सिर्फ इन स्कूलों में नियम लागू

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कारण, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकेगा और उसे परीक्षा दिए बिना ही अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। हालांकि ये नियम सिर्फ यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी लागू होगा।


दरअसल, आरटीई एक्ट के अधीन कक्षा 1-8 तक के छात्रों को फेल नहीं किए जाने का प्रावधान है। जिसमें कक्षा एक से कक्षा 8 तक छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं भी दी है, तब भी उन्हें एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र में नई कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। इससे संबंधित आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया गया है।

सचिव की तरफ से वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक के किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएग।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad