शिक्षकों की पदोन्नति को शासन स्तर से तेज गति से नहीं , स्पष्ट गाइड लाइन न होने के कारण विभागीय अफसर भी असमंजस में - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षकों की पदोन्नति को शासन स्तर से तेज गति से नहीं , स्पष्ट गाइड लाइन न होने के कारण विभागीय अफसर भी असमंजस में

बुलंदशहर:  बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की पदोन्नति को शासन स्तर से तेज गति से नहीं किया जा रहा है। कोई खास स्पष्ट गाइड लाइन न होने के कारण विभागीय अफसर भी असमंजस की स्थिति हैं और अभी तक आपत्तियों का निस्तारण भी ठीक प्रकार से नहीं हो सका है।


 जिले में मात्र 152 पदों पर पदोन्नति होनी है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के शासन ने गत दिनों प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए थे। नई नियमावली के तहत वर्ष एक अप्रैल 2022 की छात्र संख्या को आधार मानते हुए विभागीय अफसर पदोन्नति करेंगे। इसमें जिले के केवल 152 स्कूलों में हैडमास्टर के पद निकलकर सामने आ रहे हैं। 16 ब्लॉक के 3919 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी हो चुकी हैं मगर आपित्तयों का कोई खास निस्तारण नहीं हो सका है। पदोन्नति होगी या नहीं इसे लेकर शिक्षक भी असमंजस की स्थिति में हैं।

इस तरह होनी है पदोन्नति

प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की पदोन्नति नए नियम से होगी। इसमें प्राथमिक के सहायक अध्यापक की नियुक्ति तिथि देखने के बाद उसे प्राथमिक में प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा या फिर जूनियर में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि शासन से गत दिनों जो गाइड लाइन आई थी विभाग उसी के आधार पर शिक्षकों की पदोन्नति करेगा। 152 पद अभी छात्र संख्या के आधार पर प्रधानाध्यापकों के निकलकर सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण भी जल्द कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad