शिक्षक ने ग्रीष्मावकाश पूर्व की भाँति 20 मई से 30 जून तक बहाल करने के सम्बन्ध में ज्ञापन DG सर को भेजा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षक ने ग्रीष्मावकाश पूर्व की भाँति 20 मई से 30 जून तक बहाल करने के सम्बन्ध में ज्ञापन DG सर को भेजा

 विषय: ग्रीष्मावकाश पूर्व की भाँति 20 मई से 30 जून तक बहाल करने के सम्बन्ध में।


Sir, आपसे निवेदन है कि अवकाश सूची में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक निर्धारित है। 16 जून को पुनः विद्यालय खुलेंगे। जून के ठीक मध्य में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होता है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय में आना ख़तरे से खाली नहीं होता । प्रकृति के अनुसार अलग-अलग राज्यों के विद्यालयों का अवकाश शेड्यूल भी अलग है।


 यथा हिमाचल प्रदेश में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियाँ रहेंगी। महोदय, आप उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के मुखिया हैं। हम आपके समक्ष केवल अपनी बात का सार रख सकते हैं। हमने एटा में बतौर जिलाधिकारी आपका कार्यकाल देखा है। जो कि बहुत ही सराहनीय रहा है। महोदय, आशा है कि आप उत्तर प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान अवश्य रखेंगे।


योगेश शर्मा, एटा


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad